Mahant Narendra Giri Death Case: प्रयागराज में सीबीआइ ने शुरू की पड़ताल, श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में काफी देर छानबीन व पूछताछ

Mahant Narendra Giri Death Case सीबीआइ की टीम शनिवार शाम करीब चार बजे अल्लापुर के श्री मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंच गई। सीबीआइ के आइजी विप्लव चौधरी जांच अधिकारी एएसपी केएस नेगी और उनकी टीम ने तीन गाड़ियों से पुलिस फोर्स के साथ मठ पहुंचकर छानबीन शुरू की।