Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट्रल ​​​​​जेल की तरह प्रयागराज के नारी निकेतन में लगेगा जैमर, किशोरी की आत्महत्या के बाद कवायद शुरू

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 12:50 PM (IST)

    फंदे से लटककर खुदकुशी के बाद पता चला है कि नारी निकेतन में रहने वाली किशोरी भी मोबाइल फोन पर बातचीत करती थी। उसके पास मोबाइल फोन मिला है। उसे कब और किसने यह मोबाइल फोन दिया इस बारे में अब तक पता नहीं चल सका है।

    Hero Image
    जैमर लगने के बाद चोरी-छिपे मोबाइल फोन का नहीं किया जा सकेगा इस्तेमाल

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। खुल्दाबाद थाने के सामने स्थित नारी निकेतन में भी अब जेल की तरह जैमर लगेगा ताकि यहां रहने वाली लड़कियां चोरी छिपे मोबाइल फोन का इस्तेमाल न कर सकें। करछना निवासी 17 वर्षीय किशोरी की आत्महत्या के बाद विभागीय अधिकारियों ने इसकी कवायद शुरू की है। नारी निकेतन के अलावा राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह में भी जैमर लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे मिला था उसे मोबाइल, अब तक बना है रहस्य

    दरअसल, फंदे से लटककर खुदकुशी के बाद पता चला है कि नारी निकेतन में रहने वाली किशोरी भी मोबाइल फोन पर बातचीत करती थी। उसके पास मोबाइल फोन मिला है। उसे कब और किसने यह मोबाइल फोन दिया, इस बारे में अब तक पता नहीं चल सका है। ऐसे में वहां के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है और व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। जैमर लगाने की कवायद भी यह बता रही है कि नारी निकेतन और किशोर संप्रेक्षण गृह में मोबाइल भीतर नहीं पहुंच सके, ऐसा कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है। वहां कार्यरत कर्मचारियों की कार्यशैली सुधारने और लापरवाही न बरतने की दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। हालांकि किशोरी की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच हो रही है। इसमें घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम सामने आएंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। साथ ही यह भी पता चल सकेगा कि किस शख्स ने किशोरी को मोबाइल दिया था। मामले में प्रथम दूष्टया दोषी पाई गई महिला कर्मचारी पुष्पा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए निदेशक महिला कल्याण को पत्र लिखा गया है। जबकि दो महिला होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कमांडेट को रिपोर्ट भेजी गई है।

    इनका यह है कहना

    नारी निकेतन में भी जेल की तरह जैमर लगाया जाएगा। इससे फोर जी नेटवर्क भी नहीं काम कर पाएगा। किशोरी की मौत में मजिस्ट्रेटी जांच हो रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

    - पंकज मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी

    comedy show banner
    comedy show banner