प्रतापगढ़ में घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार, लखनऊ की एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा है
प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील में तैनात लेखपाल संजय यादव को मंगापुर इलाके का कार्यक्षेत्र मिला है। उसकी शिकायत मंगापुर के आशीष सिंह ने लखनऊ में एंटी करप्शन विभाग से की थी। मंगलवार को लखनऊ एंटी करप्शन की टीम लालगंज पहुंची और घूस लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ के लेखपाल को घूस लेते रंग हाथ गिरफ्तार किया गया। लखनऊ की एंटी करप्शन की टीम ने उसे घूस लेते हुए पकड़ा है। लेखपाल की शिकायत जिले के एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन विभाग लखनऊ से की थी। इसी शिकायत के बाद वहां की टीम यहां पहुंची और उसे धर दबोचा।
लालगंज तहसील में तैनात है लेखपाल संजय यादव : प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील में संजय यादव बतौर लेखपाल तैनात है। लेखपाल संजय यादव को मंगापुर इलाके का कार्यक्षेत्र मिला है। किसी काम के एवज में लेखपाल संजय यादव ने मंगापुर के आशीष सिंह ने घूस मांगा था। इस पर आशीष ने इसकी शिकायत लखनऊ में एंटी करप्सन विभाग से की थी।
नगर कोतवाली में टीम सदस्य लेखपाल से पूछताछ कर रहे : इसी के तहत एंटी करप्शन की टीम मंगलवार को दोपहर लखनऊ से लालगंज पहुंची। टीम के सदस्यों ने लालगंज तहसील क्षेत्र के लेखपाल संजय यादव को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्सन की टीम उसे नगर कोतवाली ले गई। वहां उससे पूछताछ टीम के सदस्य कर रहे हैं।
क्या कहते हैं नगर कोतवाल : इस संबंध में नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि घूस लेने के आरोपित लेखपाल को कोतवाली लाकर एंटी करप्सन की टीम पूछताछ कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।