Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ में घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार, लखनऊ की एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा है

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 04:25 PM (IST)

    प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील में तैनात लेखपाल संजय यादव को मंगापुर इलाके का कार्यक्षेत्र मिला है। उसकी शिकायत मंगापुर के आशीष सिंह ने लखनऊ में एंटी करप्शन विभाग से की थी। मंगलवार को लखनऊ एंटी करप्‍शन की टीम लालगंज पहुंची और घूस लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ के लालगंज में तैनात लेखपाल की शिकायत एंटी करप्‍शन विभाग लखनऊ से की गई थी।

    प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ के लेखपाल को घूस लेते रंग हाथ गिरफ्तार किया गया। लखनऊ की एंटी करप्‍शन की टीम ने उसे घूस लेते हुए पकड़ा है। लेखपाल की शिकायत जिले के एक व्‍यक्ति ने एंटी करप्‍शन विभाग लखनऊ से की थी। इसी शिकायत के बाद वहां की टीम यहां पहुंची और उसे धर दबोचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालगंज तहसील में तैनात है लेखपाल संजय यादव : प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील में संजय यादव बतौर लेखपाल तैनात है। लेखपाल संजय यादव को मंगापुर इलाके का कार्यक्षेत्र मिला है। किसी काम के एवज में लेखपाल संजय यादव ने मंगापुर के आशीष सिंह ने घूस मांगा था। इस पर आशीष ने इसकी शिकायत लखनऊ में एंटी करप्सन विभाग से की थी।

    नगर कोतवाली में टीम सदस्‍य लेखपाल से पूछताछ कर रहे : इसी के तहत एंटी करप्‍शन की टीम मंगलवार को दोपहर लखनऊ से लालगंज पहुंची। टीम के सदस्‍यों ने लालगंज तहसील क्षेत्र के लेखपाल संजय यादव को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्सन की टीम उसे नगर कोतवाली ले गई। वहां उससे पूछताछ टीम के सदस्‍य कर रहे हैं।

    क्‍या कहते हैं नगर कोतवाल : इस संबंध में नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि घूस लेने के आरोपित लेखपाल को कोतवाली लाकर एंटी करप्सन की टीम पूछताछ कर रही है।