Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव पर नहीं निकलेगी कीर्तन यात्रा Prayagraj news

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Wed, 25 Nov 2020 05:50 PM (IST)

    यह निर्णय कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण लिया गया है। इसके मद्देनजर श्रीगुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण नगर कीर्तन यात्रा नहीं निकाली जाएगी। न ही बाहर से रागी जत्था व प्रचारक बुलाए जाएंगे।

    Hero Image
    पिछले 70 साल से गुरुनानक के प्रकाश उत्सव पर निकलने वाली नगर कीर्तन यात्रा इस बार नहीं निकाली जाएगी।

    प्रयागराज, जेएनएन। सिखों के आराध्य गुरुनानक देव का प्रकाश उत्सव देव दीपावली पर 30 नवंबर को भव्यता से मनाया जाएगा। श्रीगुरु सिंह सभा प्रकाश उत्सव के मद्देनजर तीन दिन कार्यक्रम आयोजित करेगा। लेकिन, पिछले 70 साल से गुरुनानक के प्रकाश उत्सव पर निकलने वाली नगर कीर्तन यात्रा इस बार नहीं निकाली जाएगी। यह निर्णय कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण लिया गया है। इसके मद्देनजर श्रीगुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण नगर कीर्तन यात्रा नहीं निकाली जाएगी। न ही बाहर से रागी जत्था व प्रचारक बुलाए जाएंगे। सभा के महामंत्री प्रीतम सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा खुल्दाबाद में 28 नवंबर को श्रीअखंड पाठ साहिब का आरंभ होगा। जबकि 29 नवंबर को गुरु की महिमा में कीर्तन किया जाएगा। फिर 30 नवंबर को श्रीअखंड पाठ साहिब की समाप्ति होगी, उसके साथ कीर्तन व गुरु का लंगर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना वायरस के संक्रमण ने रोक रखी हैं सामान्य गतिविधियां

    कोरोना वायरस के संक्रमण ने सामान्य गतिविधियों को रोक रखा है। गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव से पहले दशहरा मेला, दाधिकांदो और अन्य पर्व तथा त्योहारों को फीके ढंग से ही मनाया गया था। शादी समारोह में भी कम हो रहे हैं और जो रहेे हैं और उनमें भी पहले की तरह रंगत नहीं। डीजे और बैड बाजा बारात पर भी पाबंदी है। ऐसे में पर्व, त्योहार, उत्सव, आयोजन सादे ढंग से हो रहे हैं। ज्यादातर आयोजन में प्रशासनिक अनुमति तथा दो गज की दूरी और मास्क लगानेे की गाइडलाइन का पालन जरूरी है।