तीन सौ करोड़ रुपये से तैयार होगा मां शीतला कारीडोर, कड़ा धाम में बढ़ेंगी टूरिज्म की सुविधाएं
कड़ा स्थित मां शीतला धाम अब अध्यात्म के साथ पर्यटन का भी केंद्र बनेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार 300 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि मीरजापुर के मां विंध्यवासिनी कारीडोर की तरह कड़ा में मां शीतला कारीडोर बनाया जाएगा।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। कौशांबी जनपद में कड़ा स्थित मां शीतला धाम अब अध्यात्म के साथ पर्यटन का भी केंद्र बनेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार 300 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि मीरजापुर के विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी कारीडोर की तरह ही कड़ा में मां शीतला कारीडोर बनाया जाएगा।
सिराथू रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर शीतला धाम स्टेशन होगा, बनेगा फ्लाईओवर
दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज और कौशांबी आए डिप्टी सीएम ने कहा कि इसके परिप्रेक्ष्य में सिराथू रेलवे स्टेशन का नाम भी बदला जाएगा। इस स्टेशन का नाम मां शीतला धाम किया जाएगा। इसके लिए रेलवे मंत्रालय से वार्ता की जाएगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु संगम से कड़ा धाम तक जल, थल और रेल से पहुंच सकें, इसके लिए भी बड़ा प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि पर्यटन विभाग, उप्र प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड, उप्र राज्य सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय जलमार्ग प्राधिकरण, रेलवे, बिजली विभाग के संयुक्त प्रयास से मां शीतला धाम को व्यवस्थित स्वरूप दिया जाएगा, जहां मां के भक्तों को विधिवत सुविधाएं मिल सकें। सभी विभागों के प्रमुखों को शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार कराकर डीपीआर बनवाने के निर्देश दिए गए हैैं, जिससे तीव्र गति से समयबद्ध तरीके से प्रोजेक्ट पूरा हो सके।
ऐसा होगा विकास की बदल जाएगी कड़ा की तस्वीर
डिप्टी सीएम ने बताया कि कड़ा धाम के पास स्थित गंगा के घाटों का भी सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। पूरे कस्बे में बिजली, पानी, सीवर, सड़क, स्ट्रीट लाइट, स्वच्छ शौचालय आदि विकास कार्य कराए जाएंगे। बस अड्डा, स्टीमर के लिए गंगा के घाट पर फ्लोटिंग जेटी, चार स्थानों पर बड़े यात्री निवास, गंगा किनारे व बस अड्डा समेत कम से कम आधा दर्जन स्थानों पर कैफेटेरिया की भी व्यवस्था की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।