Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad High court के रिकार्ड रूम में निकला कबर बिज्जू, मची अफरातफरी, वन विभाग की टीम पकड़ ले गई उसे

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2021 08:47 PM (IST)

    दोपहर में हाईकोर्ट नजारत से सूचना मिली कि रिकॉर्ड रूम में कबर बिज्जू दिखा है। सूचना पर तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद अंकित टार्जन के सहयोग से बिज्जू को पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे बोरे में भरकर जंगल में ले जाकर छोड़ा गया

    Hero Image
    मंगलवार को हाईकोर्ट में भी कबर बिज्जू निकला तो वन विभाग की टीम ने जाकर उसे पकड़ा।

    प्रयागराज, जेएनएन। शहर और ग्रामीण इलाकों में इधर कुछ अरसा से कबर  बिज्जू निकलने के कई मामले सामने आ चुके हैं। हर बार वन विभाग की टीम कबर बिज्जू को पकड़कर जंगल में छोड़ती है। कबर बिज्जू को देख लोग घबरा जाते हैं। मंगलवार को हाईकोर्ट में भी कबर बिज्जू निकला तो वन विभाग की टीम ने जाकर उसे पकड़ा।  इसके बाद लोगों का डर दूर हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    रिकॉर्ड रूम में कबर (कब्र) बिज्जू देख मची खलबली 

    इलाहाबाद हाईकोर्ट में मंगलवार दोपहर रिकॉर्ड रूम में कबर (कब्र) बिज्जू निकलने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बिज्जू को पकड़कर अरैल के जंगल में छोड़ा। डीएफओ वाईपी शुक्ला ने बताया कि दोपहर में हाईकोर्ट नजारत से सूचना मिली कि रिकॉर्ड रूम में कबर बिज्जू दिखा है। सूचना पर तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद अंकित टार्जन के सहयोग से बिज्जू को पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे बोरे में भरकर जंगल में ले जाकर छोड़ा गया।

    उल्लेखनीय है कि पिछले करीब साल भर में ग्रामीण इलाकों के साथ ही शहर में कई जगह कबर बिज्जू निकल चुका है। कुछ माह पहले सोहबतियाबाग के एक मकान में कई कबर बिज्जू निकलने पर खलबली मच गई थी। बड़ी मशक्कत के बाद उन कबर बिज्जुओं को पकड़कर हटाया जा सका था। इसी तरह मीरगंज इलाके में भी कबर बिज्जू निकलने पर  लोग घबरा गए थे। फिर विभाग की टीम कबर बिज्जू को पकड़कर ले गई थी। हालांकि अब तक कहीं कबर बिज्जू द्वारा किसी व्यक्ति पर हमले की खबर नहीं आई है लेकिन उसे देख लोग भयभीत हो जाते हैं।