प्रयागराज में विद्या भारती की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, ज्वाला देवी के विद्यार्थियों का दबदबा
विद्या भारती की ओर से संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वंदना पाल ने 1500 मीटर तथा 300 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लक्ष्मी 100 मीटर दौड़ में अव्वल रहीं जब कि 200 मीटर दौड़ में दूसरे स्थान पर रहीं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज के विद्या भारती की ओर से आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कालेज सुभाष नगर के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। ऊंची कूद में मोहित ने पहला स्थान हासिल किया है। डिस्कस थ्रो में शुभम कुमार और लंबी कूद में सर्वेस आनंद अव्वल रहे। इसी क्रम में विवेक ने लंबी कूद में तीसरा स्थान हासिल किया।
1500 व 300 मीटर दौड़ में वंदना पाल अव्वल
वंदना पाल ने 1500 मीटर तथा 300 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लक्ष्मी 100 मीटर दौड़ में अव्वल रहीं जब कि 200 मीटर दौड़ में दूसरे स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो तथा गोला फेंक में रिया निषाद व रत्ना कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। काम्या किरण 3000 मीटर दौड़ में द्वितीय रहीं, हिमांशु और निखिल पांडेय ने 3000 मीटर में तृतीय तथा द्वितीय स्थान हासिल किया। साध्वी शुक्ला ने 3000 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रियंका 100 मीटर दौड़ में द्वितीय रहीं।
विजेताओं का मेडल से किया गया स्वागत
विद्यालय की शारीरिक प्रमुख आचार्य अंकिता मिश्रा तथा शारीरिक प्रमुख आचार्य रंजीत यादव ने विद्यार्थियों को खेल संबंधी दिशा निर्देश तथा सहयोग प्रदान किया। प्रधानाचार्य मीना श्रीवास्तव तथा विद्यालय की प्रबंधक उषा मिश्रा ने विजेता विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर उत्साह बढ़ाया।
वेटरन क्रिकेट में महाकाल एकादश चैंपियन
दौलत हुसैन इंटर कालेज मैदान पर आयोजित वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। जोहा हास्पिटल को हराकर महाकाल एकादश चैंपियन बना। जोहा हास्पिटल ने 20 ओवर में 167 रन बनाए। सचिन भारतीय 41, फरहत मेहंदी 39 रन की पारी खेली। यूसुफ ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में महाकाल एकादश ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच जीत लिया। हर्ष द्विवेदी ने 53 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। समापन के बाद अतिथि सैयद मो. शहाब, हाजी एहसान उल्ला एवं फरीदुलहक ने पुरस्कार वितरित किया। हर्ष को मैन आफ द मैच, सकलैन को बेस्ट बैट्समैन, विपिन पांडेय को बेस्ट बालर, रूमी को बेस्ट फील्डर एवं सचिन भारतीय को मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।