Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय सब जूनियर विद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जर्रार अब्दुल्ला का चयन

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Nov 2018 12:57 PM (IST)

    राष्ट्रीय सब जूनियर विद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता में नगर के जर्रार अब्दुल्ला खेलेंगे। उनका चयन उत्‍तर प्रदेश की टीम में हुआ है।

    राष्ट्रीय सब जूनियर विद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जर्रार अब्दुल्ला का चयन

    प्रयागराज : 27 नवंबर से असम के कोकराझार में होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर अंडर-14 विद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रयागराज के जर्रार अब्दुल्ला का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है। वह इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के प्रशिक्षु हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

      मऊआइमा निवासी जर्रार अब्दुल्ला अकादमी के प्रशिक्षक शादाब रजा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सीएवी इंटर कॉलेज के छात्र जर्रार को 24 नवंबर को डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालयीय संस्थान फैजाबाद में रिपोर्ट करनी है। अब्दुल्ला के चयन पर अकादमी के सचिव बिप्लब घोष, अध्यक्ष बादल चटर्जी, कोषाध्यक्ष रामेंदू रॉय, सहायक प्रशिक्षक अंबर जायसवाल ने खुशी जाहिर की है।

    हरि नारायण और बीबीएस को खिताब :

    ठाकुर हरि नारायण कॉलेज ने बाबू हरिराम कॉलेज को और बीबीएस ने हरि नारायण सिंह कॉलेज को हराकर एसआइईआरटी एवं डायट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तहसील स्तरीय क्रिकेट एवं वालीबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। क्रिकेट के फाइनल में ठाकुर हरि नारायण कॉलेज ने एक रन से जीत दर्ज की।

     वालीबॉल में बीबीएस कॉलेज विजेता रहा। शंभूनाथ कॉलेज झलवा में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्था के सचिव केके तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आरके सिंह एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जीपी मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर प्रतियोगिता संयोजक बृजेश शर्मा, डॉ. शशि तिवारी, डॉ. विनोद यादव, डॉ. विजय शंकर शुक्ल, हरेराम द्विवेदी मौजूद रहे।