Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खुद पर विश्र्वास, धैर्य और सतत प्रयास है सफलता का मंत्र'

    By Edited By:
    Updated: Fri, 09 Feb 2018 09:20 AM (IST)

    इलाहाबाद : किसी भी काम मे ईमानदारी से किया गया प्रयास, खुद पर भरोसा और धैर्य आपको सफलता दिलाता है।

    'खुद पर विश्र्वास, धैर्य और सतत प्रयास है सफलता का मंत्र'

    इलाहाबाद : किसी भी काम मे ईमानदारी से किया गया प्रयास, खुद पर भरोसा और धैर्य आपको सफलता दिलाता है। यदि आपने दृढ़ निश्चय कर रखा है तो सफलता आपके कदम चूमेगी। यह बाते गुरुवार को इलाहाबाद विश्र्वविद्यालय मे भारतीय प्रशासनिक सेवा मे चौथी रैकर व यूपी कैडर की आइएएस अधिकारी सौम्या पांडेय ने कही। सौम्या विश्र्वविद्यालय के छात्रो से रूबरू थी। इलाहाबाद आई सौम्या पांडेय ने इविवि के भूगोल विभाग मे अपने गुरु प्रो. शिव सागर ओझा से मुलाकात की और विद्यार्थियो का मनोबल बढ़ाया। सौम्या ने अपनी सफलता से सारे सूत्र विद्यार्थियो को दिए और उनके सवालो के जवाब भी दिए। प्रो. शिव सागर ओझा ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियो को टिप्स दिए। भूगोल को विद्यार्थियो के लिए तैयारी को आसान बनाने के लिए प्रो. ओझा ने यूट्यूब पर अपने लेक्चर साझा किए है। उसे भी उन्होने दिखाया। इसका अबतक 3700 से भी अधिक विद्यार्थियो ने लाभ उठाया है। सिविल सेवा की तैयारी के समय से ही सौम्या पाडेय प्रो शिव सागर ओझा से भूगोल विषय मे मार्गदर्शन प्राप्त किया था। इस अवसर पर आयोजित संयुक्त साक्षात्कार मे विद्यार्थियो ने भी लाभ उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें