Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जागरण डांडिया रास' में आज की रात खास होगी, झूमेंगे प्रयागराज के लोग Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 19 Oct 2019 03:11 PM (IST)

    जागरण डांडिया रास 2019 का आयोजन आज की रात एनसीजेडसीसी में होगा। इसमें बालीवुड सिंगर मोना भट्ट अपनी सुरमई आवाज का जादू बिखरेंगी।

    'जागरण डांडिया रास' में आज की रात खास होगी, झूमेंगे प्रयागराज के लोग Prayagraj News

    प्रयागराज, जेएनएन। बस अब कुछ ही घंटे शेष हैैं। उसके बाद आप के कदम खुद-ब-खुद थिरकने लगेंगे। आप ही क्यों, यहां उपस्थित हजारों की भीड़ थिरकेगी और झूमेगी। मस्ती भरी शाम होगी और अपनों का साथ होगा। जी हां, दैनिक जागरण हर साल की तरह इस बार भी प्रयागराज की लोगों के लिए पसंदीदा कार्यक्रम 'जागरण डांडिया रास 2019Ó लेकर आया है। शनिवार यानी आज शाम सात बजे से दैनिक जागरण की ओर से डांडिया रास का आयोजन अशोक नगर उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालीवुड सिंगर मोना भट्टï की सुरमई आवाज का बिखरेगा जादू

    डांडिया रास में धुन भी होगी और बालीवुड सिंगर मोना भट्टï के मधुर गाने, जो लोगों को झूमने पर विवश कर देंगे। ऐसे में कोई थिरकने से खुद को रोक नहीं पाएगा।

    जागरण कार्यालय में प्राप्त करें पास

    डांडिया रास का हिस्सा बनने के लिए आज शाम पांच बजे तक दैनिक जागरण के 7 पीडी टंडन मार्ग स्थित कार्यालय से पास प्राप्त किया जा सकता है। यह प्रवेश पास पूरी तरह निश्शुल्क है, हालांकि निश्शुल्क प्रवेश के लिए विज्ञापन की कटिंग भी मान्य। अधिक जानकारी के लिए 0532-2255100, 2408428, 8853568888 पर संपर्क किया जा सकता है।

    जोड़े को मिलेगा प्रवेश

    इसमें शामिल होने के लिए बस शर्त इतनी है कि केवल कपल महिला-पुरुष, परिवार एवं बच्चों को ही प्रवेश मिलेगा। इस आयोजन में बतौर एंकर डांडिया रास की कमान संभालेंगी शीना गुजराल व बालीवुड सिंगर मोना भट्टï की सुरमई आवाज का जादू हर किसी को मस्ती से सराबोर कर देगा।

    उपहारों की होगी बौछार

    इस बार डांडिया रास में दैनिक जागरण की ओर से उपहारों की बारिश की जाएगी। मतलब साफ है जागरण बेस्ट ड्रेस्ड मेल, जागरण बेस्ट ड्रेस्ड कपल, जागरण बेस्ट डांडिया किड, जागरण बेस्ट ड्रेस्ड फैमिली, जागरण बेस्ट डांसिंग कपल, जागरण बेस्ट ड्रेस्ड फीमेल चुने जाएंगे और डांडिया पुरस्कार दिए जाएंगे।

    ये हैैं सह प्रायोजक

    डांडिया रास 2019 की सफलता के लिए सह प्रयोजक के रूप में दैनिक जागरण एवं ड्यूरियन फर्नीचर मुख्य प्रायोजक हैैं। सह प्रायोजक राज सुगंध पान मसाला पावर्ड बाई एके इंफ्रास्ट्रक्चर्स, डेंटल जोन, सहयोगी जेपी सीमेंट, नेह सेल्स, घटना चक्र, जीएस वल्र्ड, वन डे वल्र्ड, तनिष्क द वेडिंग ज्वैलर्स, उमंग, विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, चित्रवंशम ग्रुप, पीसी ज्वैलर, बैकिंग पार्टनर यूनियन बैैंक, गिफ्ट पार्टनर सिटी स्टाइल, रेडियो पार्टनर 92.7 बिग एफएम, इवेंट मैनेज बाई रेक्स क्रिएशन, दैनिक जागरण संगिनी क्लब

    comedy show banner
    comedy show banner