Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलयात्री ध्‍यान दें, Itarsi Chheoki Express का बदलेगा नंबर, देखें ट्रेन का अप और डाउन नया नंबर क्‍या होगा

    By Jagran NewsEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 07:43 PM (IST)

    इटारसी-छिवकी ट्रेन का नंबर बदलेगा। इटारसी से छिवकी जंक्‍शन आने वाली गाड़ी का नया नंबर 11273 होगा। यह बदलाव 23 मार्च 2023 से लागू होगा। वहीं छिवकी से इटारसी जाने वाली ट्रेन का नया नंबर 11118 होगा। यह बदलाव 24 मार्च 2023 से प्रभावी होगा।

    Hero Image
    23 मार्च 2023 से इटारसी छिवकी एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर बदलेगा। इस ट्रेन के नए अप और डाउन नंबर देखें।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर है। इटारसी से प्रयागराज छिवकी जंक्‍शन के बीच चलने वाली इटारसी-छिवकी एक्सप्रेस का गाड़ी नंबर बदल दिया जाएगा। रेल प्रशासन ने ट्रेन का नया नंबर जारी कर दिया है। इसे 23 मार्च 2023 से लागू हो जाएगा। यात्री इसी नए नंबर से इस ट्रेन से जुड़ी जानकारी ले सकेंगे। यहां पढ़ें कि इस ट्रेन का अप और डाउन नया नंबर क्‍या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटारसी-छिवकी एक्‍सप्रेस का नया नंबर 23 मार्च 2023 से बदलेगा : इटारसी-छिवकी ट्रेन का नंबर बदलने की घोषणा हो चुकी है। इटारसी की ओर से छिवकी जंक्‍शन आने वाली इस गाड़ी का नया नंबर 11273 होगा। यानी इस नंबर के रूप में ट्रेन पहचानी जाएगी। 23 मार्च 2023 से बदलाव प्रारंभ होगा। छिवकी से इटारसी की ओर जाने वाली इस ट्रेन का नया नंबर 11118 होगा। यह बदलाव 24 मार्च 2023 से प्रभावी होगा।

    एनसीआर के सीपीआरओ बोले : उत्‍तर मध्‍य रेलवे (एनसीआर) के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांश शेखर उपाध्याय ने बताया कि यह ट्रेन जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जाने वाले यात्रियों के लिए बहुत सुविधाजनक है। स्थानीय स्तर पर यह शंकरगढ़, लोहगरा, मदाराहा, जसरा, इरादतगंज में भी रुकती है।

    ग्रुप बी में पदोन्नति के लिए 86.9 प्रतिशत रेलकर्मियों ने दी परीक्षा : भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी की ओर से आयोजित अखिल भारतीय पदोन्नति परीक्षा में 86.9 प्रतिशत रेलकर्मी शामिल हुए। ग्रुप सी से ग्रुप बी में पदोन्नति के लिए इस विभागीय परीक्षा हुई थी। 13.1 प्रतिशत रेलकर्मियों ने परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) छोड़ दिया। इस परीक्षा में सफल होने पर रेलकर्मी राजपत्रित अधिकारी बन सकेंगे।

    पहले जोन स्‍तर पर होने वाली परीक्षा अब अखिल भारतीय लेवल पर होती है : पहले यह विभागीय परीक्षा जोन स्तर पर आयोजित होती थी लेकिन नियमों में बदलाव के बाद इसका अखिल भारतीय स्तर पर आयोजन हुआ। एनसीआर के प्रयागराज, झांसी और आगरा में बने 4 परीक्षा केंद्रों पर 895 रेलकर्मियों को शामिल होना था, जिसमें से कुल 778 रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया। प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि एक ही तिथि पर परीक्षा होने से रेल कर्मचारियों को पदोन्नति के शीघ्र अवसर प्राप्त होंगे। इस परीक्षा के जरिए सहायक वाणिज्य प्रबंधक का एक पद, सहायक बिजली इंजीनियर का चार पद तथा सहायक इंजीनियर के भी चार पद भरे जाएंगे।