Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC की दक्षिण भारत दर्शन के लिए ट्रेन 24 अगस्त को होगी रवाना, प्रयागराज से भी बुकिंग शुरू

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 27 Jun 2021 01:13 PM (IST)

    दक्षिण भारत दर्शन यात्रा कुल 13 दिनों की होगी। भारत दर्शन ट्रेन सात सितंबर को वापस लौटेगी। ट्रेन में यात्रा आरंभ करने की सुविधा गोरखपुर देवरिया वाराणसी जौनपुर सिटी सुलतानपुर लखनऊ कानपुर और झांसी से मिलेगी। प्रयागराज से भी बुकिंग शुरू है। इसके लिए मोबाइल नंबर दिए गए हैं।

    Hero Image
    आइआरसीटीसी की दक्षिण भारत यात्रा के लिए प्रयागराज से भी ट्रेन में बुकिंग शुरू हो चुकी है।

    प्रयागराज, जेएनएन। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) की ओर से दक्षिण भारत दर्शन के लिए ट्रेन 24 अगस्त को रवाना होगी। इसमें 12 रात व 13 दिन का पैकेज शामिल है। इस पैकेज के तहत प्रति व्यक्ति 12 हजार 285 रुपये देने होंगे। इसके लिए बुकिंंग भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए प्रयागराज से भी बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके लिए मोबाइल नंबर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत दर्शन ट्रेन सात सितंबर को लौटेगी

    दक्षिण भारत दर्शन यात्रा कुल 13 दिनों की होगी। भारत दर्शन ट्रेन सात सितंबर को वापस लौटेगी। ट्रेन में यात्रा आरंभ करने की सुविधा गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी से मिलेगी। यह ट्रेन उज्जैन जाएगी जहां ओंकारेश्वर व महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन होंगे। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की सैर भी कराई जाएगी। ट्रेन का पड़ाव अहमदाबाद में भी होगा। यहां साबरमती आश्रम के दर्शन के बाद इसे द्वारिका रवाना किया जाएगा।

    रेल यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

    द्वारिकाधीश व सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के दर्शन के बाद यह ट्रेन पुणे जाएगी। वहां घृणेश्वर और फिर नासिक में त्रयम्बकेश्वर व औरंगाबाद में भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराए जाएंगे। स्लीपर बोगियों वाली इस ट्रेन में आइआरसीटीसी तीनों समय के शाकाहारी भोजन, धर्मशाला में ठहरने व बसों से स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था कराएगा।

    प्रयागराज में इन मोबाइल नंबरों पर हो रही बुकिंग

    प्रयागराज से बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर 8287930935 व 7081586383 पर संपर्क किया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner