Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Bharat Darshan: संगमनगरी के लिए खुशखबरी, यहां से भी भारत दर्शन ट्रेन का होगा संचालन

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 31 Aug 2021 05:34 PM (IST)

    IRCTC Bharat Darshan संगमनगरी के लोग लंबे समय से प्रयागराज से होकर भारत दर्शन और दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने प्रयागराज जंक्शन पर आइआरसीटीसी के स्थानीय कार्यालय में पत्र दिया था। बुजुर्गों को आसपास जिले से ट्रेन पकड़ने में ज्यादा दिक्कत होती थी।

    Hero Image
    प्रयागराज के लोगों को अभी भारत दर्शन ट्रेन पकड़ने के लिए वाराणसी, लखनऊ और कानपुर जाना पड़ता है।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज के लोगों के लिए यह अच्‍छी खबर है। भारत दर्शन के इच्‍छुक लोगों के लिए अब संगमनगरी से ही ट्रेन की व्‍यवस्‍था की जाएगी। ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, सोमनाथ व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा स्टैच्यू आफ यूनिटी, द्वारिकाधीश मंदिर, साबरमती आश्रम, पर्ली बैजनाथ का दर्शन करने की सुविधा मिलेगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) द्वारा भारत दर्शन ट्रेन का प्रयागराज से भी संचालन करने की तैयारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज से होकर भारत दर्शन ट्रेन चलाने की हो रही थी मांग

    संगमनगरी के लोग लंबे समय से प्रयागराज से होकर भारत दर्शन और दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने प्रयागराज जंक्शन पर आइआरसीटीसी के स्थानीय कार्यालय में पत्र भी दिया था। खासकर बुजुर्गों को आसपास जिले से इस गाड़ी को पकड़ने में ज्यादा दिक्कत होती थी।

    प्रयागराज के लोगों को वाराणसी, लखनऊ व कानपुर जाना पड़ता था

    उत्तर रेलवे के अंतिम स्टेशन प्रयागराज संगम से भारत दर्शन ट्रेन चलाने के लिए आइआरसीटीसी के अफसर लखनऊ मंडल के संपर्क में हैं। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द इस ट्रेन को हरी झंडी मिल जाएगी। अभी भारत दर्शन ट्रेन पकड़ने के लिए वाराणसी, लखनऊ और कानपुर जाना पड़ता है। हालांकि प्रयागराज से आइआरसीटीसी की स्पेशल ट्रेनों के लिए अच्छी बुकिंग मिलती है।

    उत्‍तर रेलवे के प्रयागराज संगम रेलवे स्‍टेशन से भारत दर्शन ट्रेन चलेगी

    प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों की संख्या अधिक होने के चलते आइआरसीटीसी की भारत दर्शन ट्रेन नहीं चलाई जा पा रही है। इसलिए अब उत्तर रेलवे के प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से भारत दर्शन ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है।

    आइआरसीटीसी के पीआरओ ने उम्‍मीद जताई

    आइआरसीटीसी के पीआरओ आनंद झा का कहना है कि भारत दर्शन ट्रेन प्रयागराज से होकर चलाने के लिए कई बार लोगों ने आग्रह किया है। इस संबंध में विचार कर उत्तर रेलवे से समन्वय कर संगम नगरी में भी भारत दर्शन ट्रेन चलाने का प्रयास किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner