Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2022: गुजरात टाइंटस की जीत में प्रयागराज के यश तूफानी गेंदबाजी से चमके, कोच ने की तारीफ

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 08:06 AM (IST)

    अपने चौथे मैच के दौरान प्रयागराज निवासी क्रिकेटर यश दयाल पूरी रंगत में नजर आए। तेज रफ्तार के साथ स्विंग करती गेंदों के लिए पहचाने जाने वाले यश ने सनरा ...और पढ़ें

    Hero Image
    यश दयाल गुजरात टाइटंस के लिए खेले चार मैच में सात विकेट ले चुके हैं।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। आइपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए अपने चौथे मैच के दौरान प्रयागराज निवासी क्रिकेटर यश दयाल पूरी रंगत में नजर आए। तेज रफ्तार के साथ स्विंग करती गेंदों के लिए पहचाने जाने वाले यश ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। पूरे मैच के दौरान यश ही एक ऐसे गेंदबाज रहे, जिनकी गेंदों को खेलने में सनराइजर्स के बल्लेबाज असहज नजर आए। हाईस्कोरिंग मैच में हर गेंदबाजों की पिटाई हुई, लेकिन यश ने बल्लेबाजों को अपनी गेंदों पर खूब नचाया और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ए मारक्राम को 56 के स्कोर पर डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। यश के बेहतरीन प्रदर्शन पर शहर के क्रिकेट प्रेमियों में खूब खुशी देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया

    प्रयागराज शहर के चकिया इलाके के रहने वाले यश दयाल की गेंदबाजी पर उनके बचपन के कोच कौशिक पाल ने जागरण से बातचीत की और बताया कि जिस तरह से आज यश गेंदबाजी कर रहा था वह उच्चकोटि का प्रदर्शन है। भले ही यश को विकेट कम मिले लेकिन जो दबाव यश ने बनाया वह उनकी क्षमता को दर्शाता है। सनराइजर्स का स्कोर तो 200 के पार जाना तय माना जा रहा था। लेकिन फार्म में रहे यश ने जिस तरीके से अपनी गेंदें घुमाई, उसे आज किसी भी बल्लेबाज के लिए खेल पाना मुश्किल था। गुजरात की जीत में यश की किफायती गेंदबाजी सबसे अहम रही और जीत के नायकों में आज यश का भी चार ओवर में एक विकेट लेकर महज 24 रन देने का रोल अहम रहा।

    चार मैच में सात विकेट ले चुके हैं यश

    यश दयाल गुजरात टाइटंस के लिए खेले चार मैच में सात विकेट ले चुके हैं। उनका यह प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के सामने बेहतर माना जा रहा है। यश के टीम में चुने जाने के बाद खुशी से झूमे परिवार के लोग अब उनके बेहतरीन प्रदर्शन से बेहद प्रसन्न हैं। बुधवार रात भी उनकी बालिंग देखने के लिए परिवार और करीबी टीवी के सामने डटे रहे।