Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: खत्‍म हुआ इंतजार, प्रयागराज-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन साल भर बाद 25 मार्च से दौड़ेगी

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Mar 2021 01:26 PM (IST)

    Indian Railway प्रयागराज-अहमदाबाद एक्सप्रेस का संचालन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले वर्ष लागू किए गए लॉकडाउन से ही बंद है। करीब साल भर बाद अब 25 मार्च से इस ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन अहमदाबाद से प्रत्येक गुरुवार को चलकर अगले दिन प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी।

    Hero Image
    प्रयागराज-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 25 मार्च से किया जाएगा। इससे यात्रियों को सुविधा होगी।

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज से अहमदाबाद की ओर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। वह यह कि अहमदाबाद के लिए एक बार फिर सीधी ट्रेन का संचालन शुरू होगा। अहमदाबाद से यह स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को और प्रयागराज जंक्शन से 26 मार्च को चलेगी। यह साप्ताहिक सुपरफास्ट गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को शाम सात बजे प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान करेगी। सफर के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन भी करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री जानें, प्रयागराज-अहमदाबाद एक्सप्रेस के संचालन का समय

    प्रयागराज-अहमदाबाद एक्सप्रेस का संचालन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले वर्ष लागू किए गए लॉकडाउन से ही बंद है। करीब साल भर बाद अब 25 मार्च से इस ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू किया जाएगा। 09267 अहमदाबाद से प्रत्येक गुरुवार को शाम 04:35 बजे चलकर अगले दिन शाम 04:50 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। प्रयागराज जंक्शन से 09268 प्रायगराज-अहमदाबाद स्पेशल शाम सात बजे रवाना होगी, जो अगले दिन शाम सात बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी। 18 कोच वाली इस ट्रेन में स्लीपर के 10, सामान्य श्रेणी के चार, एसी थ्री टियर के तीन और एसी टू टियर का एक कोच होगा।

    गंगा-गोमती और लखनऊ इंटरसिटी चलाने की उठी मांग

    प्रयागराज संगम से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती, लखनऊ इंटरसिटी, सरयू एक्सप्रेस, मनवर संगम एक्सप्रेस और बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस का री शेड्यूल जारी नहीं किया गया। इन ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। दैनिक यात्रियों ने इन ट्रेनों को चालने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि  करीब 11 माह बाद माघ मेले के लिए कुछ गाडिय़ा चलाई गई तो राहत मिली थी। दोबारा संचालन बंद करने से निजी साधन महंगा पड़ रहा है। इस पर लखनऊ मंडल की ओर से उत्तर रेलवे के मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। आधिकारियों का कहना है कि मंथन किया जा रहा है। जल्द ही सकारात्मक कदम उठाया जाएगा।