Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway IRCTC की वेबसाइट ठप होने से उपभोक्ता परेशान, अधिकारी ने बताया- कब तक होगी ठीक

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 02:03 PM (IST)

    Indian Railway IRCTC एप ओपन करने पर संदेश दिख रहा है कि रिक्वेस्ट को प्रोसेस नहीं किया जा सकता है कृपया कुछ समय बाद कोशिश करें। छह मई को भी आईआरसीटीसी की सेवाएं सुबह 10 बजे के करीब ठप हुई थीं। आश्चर्य की बात है की आईआरसीटीसी के मेंटनेंस का काम रात में 11 बजे के बाद होता है। ऐसे में दिन में वेबसाइट बंद होने पर उपभोक्ता परेशान हैं।

    Hero Image
    Indian Railway IRCTC: तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

     जागरण संवाददाता, प्रयागराज: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट संबंधित सेवाएं ठप हो गई हैं। सुबह करीब साढ़े 11 बजे से वेबसाइट ठप है आईआरसीटीसी का एप भी ठप हो गया है। वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवा बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप ओपन करने पर संदेश दिख रहा है कि रिक्वेस्ट को प्रोसेस नहीं किया जा सकता है, कृपया कुछ समय बाद कोशिश करें। छह मई को भी आईआरसीटीसी की सेवाएं सुबह 10 बजे के करीब ठप हुई थीं।

    आश्चर्य की बात है की आईआरसीटीसी के मेंटनेंस का काम रात में 11 बजे के बाद होता है। ऐसे में दिन में वेबसाइट बंद होने पर उपभोक्ता परेशान हैं। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मेंटनेंस का कार्य हो रहा है। जल्द वेबसाइट शुरू हो जायेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner