पिछले सप्ताह की तुलना में सोने की कीमत में करीब 300 रुपये की बढ़ोतरी, प्रयागराज में चांदी का स्थिर है रेट
लगभग 20 दिन पहले सोने की कीमत 51300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी और चांदी का रेट 65000 रुपये प्रति किलो था। फिर सोने की कीमत 150 रुपये घटकर 51150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। चांदी 1000 रुपये बढ़कर लगभग 66000 रुपये प्रति किलो हो गई थी।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज के सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत इन दिनों कम-ज्यादा हो रही है। कभी चांदी का भाव बढ़ता है तो कभी सोने का रेट अधिक हो जाता है। अब सोने की कीमत में फिर बढ़ोतरी हुई है, जबकि चांदी की कीमत स्थिर बनी है। शनिवार को सराफा बाजार में सोने की कीमत 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं चांदी की कीमत 66000 रुपये प्रति किलो रही। पिछले सप्ताह की तुलना में सोने की कीमत में करीब 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
लगभग 20 दिन पहले सोने की कीमत 51300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी
लगभग 20 दिन पहले सोने की कीमत 51300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी और चांदी का रेट 65000 रुपये प्रति किलो था। उसके बाद बीच में सोने की कीमत 150 रुपये घटकर 51150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। वहीं चांदी की कीमत 1000 रुपये बढ़कर लगभग 66000 रुपये प्रति किलो हो गई थी। पिछले सप्ताह शनिवार को सराफा बाजार बंद होने पर सोने की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि होने के साथ रेट बढ़कर 51200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। हालांकि, चांदी की कीमत 66 हजार रुपये प्रति किलो ही थी।
सोने का रेट 52500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है
इस सप्ताह शनिवार को सराफा बाजार बंद होने पर सोने की कीमत में 300 रुपये की वृद्धि होने के साथ रेट 52500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। हालांकि चांदी का रेट स्थिर बना है। उल्लेखनीय है कि सोने और चांदी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी। उस समय सोना अपने रिकॉर्ड स्तर 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67000 रुपये किलो तक पहुंच गई थी। इन दोनों धातुओं की कीमतों में तेजी से गिरावट का सिलसिला दीपावली पर के पहले शुरू हुआ था। तभी से थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव जारी है।
प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कुछ दिन यही स्थिति रहेगी
प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सोनी का कहना है कि इस समय बाजार बिल्कुल ठंडा है। इसकी वजह से सोने चांदी की कीमतों में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हो रहा है। अभी कुछ दिन तक बाजार इसी तरह रहने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।