Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC की तीसरे चरण की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर पेपर साल्व करने पहुंचे 21 गिरफ्तार

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 04 Nov 2021 06:50 AM (IST)

    कम्बाइंड हायर सेकेंड्री के स्किल टेस्ट में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे 21 युवकों को पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ अलग-अलग थाने में रिपोर्ट दर्ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    अलग-अलग थाने में रिपोर्ट की गई दर्ज, आरोपितों से पूछताछ है जारी

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित कम्बाइंड हायर सेकेंड्री के स्किल टेस्ट में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे 21 युवकों को पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ अलग-अलग थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। आरोपितों में बिहार, राजस्थान और झारखंड के युवक, युवती शामिल हैं। उनका साल्वर गिरोह से कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है। पुलिस की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाकर नकल गिरोह की तह तक पहुंचा जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएससी की तीसरे चरण की थी परीक्षा

    पुलिस के मुताबिक, एसएससी की तरफ बुधवार को तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कई केंद्र बनाए गए थे, जहां अलग-अलग शहरों से अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बताया जाता है कि सरायइनायत थाना क्षेत्र के अंदावा स्थित सीता सुनीता डिग्री कालेज के आइटेक कंप्यूटर सेंटर में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों की तस्वीर कर मिलान कराया गया तो आठ की तस्वीर मेल नहीं खाई। इस पर नालंदा बिहार के मिथुन कुमार, जितेंद्र कुमार, सेंदरी झारखंड के शैलेंद्र कुमार पासवान, पटना बिहार के रणविजय, विपिन कुमार, अलवर राजस्थान के सुरेश मीना, करौली राजस्थान के संजय कुमार, रजनीश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

    फाफामऊ, धूमनगंज, सल्लापुर से भी गिरफ्तारी

    फाफामऊ के श्रीगणेश इंस्टीट्यूट से नालंदा बिहार के अनुराग, अभयराज, साेनू, रागिनी और राजस्थान के आशीष, प्रवीण को पकड़ा गया। जबकि एक व्यक्ति को संदिग्ध बताया जा रहा है। वहीं, धूमनगंज के मधुवाचस्पति इंटर कालेज से भागलपुर बिहार के राहुल कुमार व पटना के चंदन कुमार को पकड़ा गया। इसी तरह पूरामुफ्ती सल्लाहपुर स्थित अभयराज सिंह मेमोरियल इंटर कालेज से प्रवीण कुमार, सुशील कुमार, राजेश कुमार और सुनील कुमार को फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ और मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। साल्वर गैंग से भी इनका कनेक्शन खंगाला जा रहा है। पिछले दिनों भी इसी तरह प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ी संख्ा में