Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News: ट्रक की टक्‍कर से बाइक सवार शिक्षामित्र की मौत, चिकित्‍सक पति घायल

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2022 10:58 AM (IST)

    प्रतापगढ़ जिले में लालगंज निवासी मुन्ना द्विवेदी पशुओं के प्राइवेट चिकित्सक हैं। उनकी पत्नी सरिता देवी गांव के ही विद्यालय में शिक्षामित्र हैं। पति-पत ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रतापगढ़ में ट्रक की टक्‍कर से बाइक सवार पत्‍नी की मौत हो गई जबकि पति जख्‍मी हो गए।

    प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में महिला शिक्षामित्र की मौत हो गई। वे पति के साथ बाइक से चित्रकूट जा रही थीं। मानिकपुर इलाके में अनियंत्रिक ट्रक ने बाइक में टक्‍कर मारी। महिला शिक्षामित्र की मौत हो गई जबकि उनके पति जख्‍मी हो गए। हादसे के बाद ट्रक का लोगों ने पीछा किया ल‍ेकिन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ के लालगंज इलाके में घटना : प्रतापगढ़ जिले में लालगंज कोतवाली के बीरबल गांव निवासी 42 वर्षीय मुन्ना द्विवेदी पुत्र इंद्रनारायण पशुओं के प्राइवेट चिकित्सक हैं। उनकी पत्नी सरिता देवी 38 गांव के ही विद्यालय में शिक्षामित्र हैं। बुधवार की सुबह वह अपनी पत्नी सरिता के साथ बाइक से चित्रकूट जा रहे थे। सुबह करीब 6:30 बजे मानिकपुर के लाला बाजार के पास सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

    चिकित्‍सक प्रयागराज के एसआरएन अस्‍पताल रेफर : गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए कालाकाकर के अस्‍पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने सरिता को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुन्ना द्विवेदी को प्रयागराज के एसआरएन अस्‍पताल रेफर कर दिया।

    पुलिस पर ट्रक छोड़ने का आरोप : टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर भाग रहा था कि लोगों ने उसका पीछा किया। ट्रक का पीछा कर रहे लोग संग्रामगढ़ थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने ट्रक को रुकवा लिया, लेकिन थोड़ी देर बाद पुलिस ने ट्रक को छोड़ दिया। मुन्ना के रिश्तेदार अजय कुमार पांडेय का आरोप है कि पुलिस को जानकारी देने के बाद भी ट्रक को छोड़ दिया गया। इसे लेकर मृतक के स्वजन आक्रोशित है। मृतक सरिता के एक बेटे व एक बेटी है।