Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: बेरोजगार प‍िता नहीं जमा कर सका फीस तो कक्षा पांच के छात्र को स्‍कूल ने परीक्षा देने से रोका

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Mon, 05 Dec 2022 02:50 PM (IST)

    Prayagraj Education News यूपी के प्रयागराज में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां स्‍कूल प्रबंधन ने प‍िता के फीस न जमा करने पर कक्षा पांच के छात्र को परीक्षा देने से रोक द‍िया। प‍िता ने इसका व‍िरोध क‍िया लेक‍िन स्‍कूल प्रबंधन ने एक न सुनी।

    Hero Image
    Prayagraj Education News बीएचएस प्रयागराज में कक्षा पांच के छात्र को परीक्षा देने से रोका गया

    प्रयागराज, जेएनएन। Prayagraj Education News बीएचएस प्रयागराज में कक्षा पांच के छात्र ब्रह्मतेज सिंह को सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया। स्‍कूल प्रबंधन ने पूरे वर्ष की फीस नहीं जमा किए जाने से ऐसा कदम उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा मंगलवार से होनी है। इससे नाराज होकर छात्र के पिता राजेन्द्र सिंह पटेल सोमवार को विद्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे विद्यालय में पढ़ते है। एक कक्षा पांच में है, जबकि दूसरा कक्षा सात में। दोनो की फीस नहीं जमा है, हालांकि कक्षा सात में पढ़ने वाले बच्चे को परीक्षा से नहीं रोका गया है।

    पिता राजेन्द्र का कहना है कि वह बेरोजगार हैं, छात्र नेता भी हैं। उनके पास शुल्क जमा करने को पैसे नहीं हैं। दूसरी तरफ विद्यालय प्रशासक सीबील्यूक ने बताया कि एक लाख 18 हजार रुपये छात्र के बकाया हैं। दो वर्ष से कोई शुल्क नहीं जमा किया गया है। पिछले वर्ष की शुल्क माफ की गई।

    अब कई बार नोटिस देने पर भी अभिभावक ने शुल्क नहीं जमा किया। ऐसे में विद्यार्थी को परीक्षा से रोकने का कदम उठाया जा रहा है।अभिभावक स्वयं को छात्र नेता और पीस पार्टी का नेता बता कर विद्यालय पर हमेशा दबाव बनाया जाता है और शुल्क भी नहीं जमा करते हैं।