Prayagraj News: डेंगू मरीज मौत केस, अस्पताल संचालक व गलत प्लेटलेट्स देने वाले फरार हैं, ईनाम घोषित होगा
प्रयागराज में डेंगू मरीज की मौत मामले में अस्पताल संचालक नकली प्लेटलेट्स देने वाला सतीश साहू अगर जल्द पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया तो इन पर इनाम घोषित किया जाएगा। उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने तैयारी शुरू हो गई है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में धूमनगंज के एक निजी अस्पताल में गलत प्लेटलेट्स चढ़ाने से हुई प्रदीप पांडेय की मौत मामले में अभी दो आरोपित फरार हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। हालांकि वह पकड़ में नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि दोनों प्रयागराज जनपद से बाहर भाग निकले हैं। मोबाइल स्विच आफ होने के कारण इनकी सही लोकेशन भी नहीं मिल पा रही है, जिससे पुलिस की इनके तक पहुंचने की राह कठिन हो गई है। दोनों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है।
फरार आरोपितों पर घोषित होगा इनाम : अस्पताल संचालक और नकली प्लेटलेट्स देने वाला सतीश साहू अगर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में नहीं आते हैं तो इन पर इनाम घोषित किया जाएगा। उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।
चार दिन पहले भवन मालिक की गिरफ्तारी हुई थी : इस मामले में चार दिन पहले धूमनगंज पुलिस ने भवन मालिक पप्पू लाल साहू को गिरफ्तार किया था। पप्पू लाल साहू के मकान में ही अस्पताल का संचालन हो रहा था। पुलिस ने उसे भी नामजद किया था।
क्या था पूरा मामला : बाकराबाद धूमनगंज निवासी प्रदीप पांडेय को निजी अस्पताल में 14 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था। तीन दिन बाद प्रदीप की मौत हो गई थी। घरवालों ने नकली प्लेटलेट्स चढ़ाने का आरोप लगाते हुए इलाज करने वाले डाक्टर, प्लेटलेट देने वाले सतीश साहू व उसके पिता पप्पू लाल साहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था।
क्या कहते हैं धूमनगंज थाना प्रभारी : धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्या का कहना है कि पप्पू लाल साहू की गिरफ्तार के बाद दो और आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी न होने पर इनाम भी घोषित किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।