गणित सप्ताह में स्कूली बच्चे ऑनलाइन दिखा रहे प्रतिभा, वैदिक गणित की ट्रिक से सीख रहे सवालों को हल करना
प्रश्नों को हल करने के रोचक तरीके बताए जा रहे हैं। वैदिक गणित की ट्रिक भी समझाई जा रही है। विद्यालय की प्रधानाचार्य रविंदर बिरदी ने बताया कि चार मई त ...और पढ़ें

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना काल में स्कूल कॉलेज तो बंद हैं लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। स्कूलों की तरफ से कई ऐसे आयोजन भी हो रहे हैं जिनसे छात्र-छात्राओं की सृजनात्मकता बनी रहे। पठन पाठन को लेकर भी उत्साह बना रहे। इसी क्रम में श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन गणित सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें छात्र-छात्राओं को गणित से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है।
बच्चों के लिए आयोजित किए जा रहे क्विज भी
प्रश्नों को हल करने के छोटे छोटे रोचक तरीके बताए जा रहे हैं। खासकर वैदिक गणित की ट्रिक भी समझाई जा रही है। विद्यालय की प्रधानाचार्य रविंदर बिरदी ने बताया कि चार मई तक यह आयोजन चलेगा। लर्न विद फन के सूत्र वाक्य के साथ विद्यार्थियों को गणित से जोड़ा जा रहा है। उनके लिए क्विज भी आयोजित हो रहे हैं। कोरोना काल में स्कूल बंद होने से बच्चे साल भर से ज्यादा वक्त से घरों से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूलों द्वारा कोशिश की जा रही है कि बच्चों को रोचक ढंग से ऑनलाइन स्टडी कराकर घर पर भी उन्हें शिक्षित किया जा सके। हालांकि यह भी सच है कि स्कूल नहीं जा पाने और घर में कैद रहने की वजह से बच्चे अब ऊबने भी लगे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।