Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IFFCO Plant of Prayagraj: इफको फूलपुर में अमोनिया गैस रिसाव मामले में शासन को आज भेजी जाएगी जांच रिपोर्ट

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 26 Dec 2020 11:30 AM (IST)

    IFFCO Plant of Prayagraj इफको गैस लीक मामले में प्रबंधन की लापरवाही के कारण उप निदेशक की अनुमति पर सहायक निदेशक कारखाना द्वारा 15-20 दिनों में प्रबंधक के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा। फैक्ट्री की सेफ्टी ऑडिट और मैटेरियल की टेस्टिंग के निर्देश भी दिए गए हैं।

    Hero Image
    फूलपुर स्थित इफको फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव के मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

    प्रयागराज, जेएनएन। इफको फैक्ट्री (फूलपुर) में अमोनिया गैस रिसाव मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही सामने आ चुकी है। लेबर कमिश्नर के निर्देश पर गठित पांच सदस्यीय कमेटी ने अपनी जांच पूरी कर चुकी है। शनिवार को कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेजेगी। मामले में फैक्ट्री के प्रबंधक के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में अभियोग भी पंजीकृत कराने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार की रात में इफको फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से दो अफसरों वीपी सिंह और अभय नंदन की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग घायल हुए थे। मामले की जांच के लिए लेबर कमिश्नर मो. मुस्तफा ने निदेशक कारखाना ओपी भारतीय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की थी। कमेटी ने बुधवार से जांच शुरू की थी। तीन दिन तकनीकी गड़बड़ी और मानवीय चूक संबंधी हुई जांच में यह बात सामने आई थी कि जिस प्लंजर के टूटने पर पाइप लाइन से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था, वह कमजोर था। प्लंजर के कमजोर होने की वजह उसका समुचित प्रबंधन न होना माना जा रहा है।

    उप निदेशक (फैक्ट्री) अभय गुप्ता ने बताया कि जांच पूरी कर ली गई। प्रबंधन की गलती सामने आई है। जांच रिपोर्ट शनिवार को प्रमुख सचिव श्रम विभाग, लेबर कमिश्नर के अलावा उप श्रमायुक्त को भी भेजी जाएगी। वहीं, प्रबंधन की लापरवाही के कारण उप निदेशक की अनुमति पर सहायक निदेशक कारखाना द्वारा 15-20 दिनों में प्रबंधक के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा। फैक्ट्री की सेफ्टी ऑडिट और मैटेरियल की टेस्टिंग के निर्देश भी दिए गए हैं।