Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्यान दीजिए आप भी, बच्चे को लगातार खांसी आ रही तो हो सकता है निमोनिया, फौरन कराएं टेस्ट

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Tue, 24 Aug 2021 07:30 AM (IST)

    चिल्ड्रेन अस्पताल की ओपीडी में बीमार बच्चों में निमोनिया के केस ज्यादा मिल रहे हैं। कछारी इलाकों में परेशानी ज्यादा है क्योंकि वहां घरों में दूषित पानी आ रहा है और निमोनिया होने का कारण मौसम के साथ पानी भी है। अगले दो सप्ताह तक सावधानी की जरूरत है।

    Hero Image
    बाढ़ प्रभावित इलाकों में दूषित पानी भी प्रमुख कारण, डाक्टरों का कहना है कि दो सप्ताह तक रहना होगा सतर्क

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। मौसम के बार-बार होते बदलाव से पांच साल तक के बच्चों में निमोनिया बीमारी बढ़ रही है। सरोजनी नायडू बाल रोग चिकित्सालय यानी चिल्ड्रेन अस्पताल की ओपीडी में बीमार बच्चों में निमोनिया के केस ज्यादा मिल रहे हैं। कछारी इलाकों में परेशानी ज्यादा है क्योंकि वहां घरों में दूषित पानी आ रहा है और निमोनिया होने का कारण मौसम के साथ पानी भी है। बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है कि कम से कम दो सप्ताह तक सावधानी की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी बुखार तो कभी तापमान रहता है सामान्य

    चिल्ड्रेन अस्पताल में अपने ढाई वर्षीय बेटे को डाक्टर के पास लेकर पहुंचे फाफामऊ निवासी मनोज मिश्रा ने बताया कि कई दिन से बच्चे को खांसी आ रही है, बुखार कभी चढ़ रहा है कभी शरीर का तापमान सामान्य रहता है। बलुआघाट से चिल्ड्रेन अस्पताल पहुंचे दीपक ने बताया कि उनके बेटे को डाक्टर ने निमोनिया बताया है। पिछले तीन चार दिनों से दिक्कत थी। डाक्टर ने बताया है कि दवा से बच्चा ठीक हो जाएगा। इसी तरह मुंडेरा के रामू का चार साल का बेटा खांसी और सांस लेने की समस्या से कई दिन से पीड़ित था। डाक्टरों को उसमें निमोनिया के लक्षण दिखे तो टेस्ट के लिए नमूने लिए ताकि सही दवाएं शुरू की जा सकें।

    सीने में कफ तो निमोनिया का लक्षण

    चिल्ड्रेन अस्पताल के डाक्टर अंबुज त्रिपाठी ने बताया कि आजकल वायरल इन्फेक्शन ज्यादा हो रहे हैं। पांच साल तक के बच्चों में निमोनिया ज्यादा हो रहा है। इससे अधिक उम्र के बच्चे भी बीमार अवस्था में लाए जा रहे हैं लेकिन उनमें वायरल बुखार ही हो रहा है। कहा कि बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाएं, गरम पानी से नहलाएं और पानी भी उबला हुआ ही पिलाएं। कहा कि नाक से पानी आ रहा है, सीने में कफ जम रहा है, खांसी आ रही है तो यह निमोनिया के लक्षण हैं।