Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद दूरी बनाने लगा पति, प्रयागराज में परेशान होकर पीड़ित नर्स ने किया आत्मदाह का प्रयास

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jul 2021 09:21 PM (IST)

    रविवार को वह नैनी पुलिस के पास पहुंची और कहा कि उस शख्स ने उससे शादी कर ली है लेकिन अब वह दूरी बना रहा है। उसे दो पुलिसकर्मी साथ लेकर उस घर पर पहुंचे तो नर्स चीखने लगी कि शादी करने के बाद अब उसे छोड़ रहा है।

    Hero Image
    युवती ने पुलिसवालों के सामने कथित पति के घर के बाहर शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

    प्रयागराज, जेएनएन। सहर के सुलेम सराय इलाके में प्रेमी के दरवाजे पर लड़की की जलाकर हत्या की घटना का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि अब ऐसा ही मामला यमुनापार के नैनी इलाके में हुआ है। ताजा वाकया पीडीए कॉलोनी का है जहां रविवार दोपहर एक युवती ने पुलिसवालों के सामने अपने कथित पति के घर के बाहर शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। किसी तरह पुलिसवालों ने उसे रोका। फिर मौके पर पहुंची अतिरिक्त फोर्स युवती को हिरासत में लेकर थाने चली गई। युवती से मिली तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन से जा रही थी उसके दरवाजे पर

    यह युवती शहर के एक निजी अस्पताल में बतौर नर्स कार्यरत है। वह पिछले तीन दिन से पीडीए कालोनी में एक मोबाइल कंपनी में अधिकारी के पद पर तैनात युवक के दरवाजे पर जाकर शोरगुल कर रही थी लेकिन कोई दरवाजा नहीं खोल रहा था। रविवार को वह नैनी पुलिस के पास पहुंची और कहा कि मोबाइल कंपनी में काम करने वाले शख्स ने उससे शादी कर ली है लेकिन अब वह दूरी बना रहा है। उसे दो पुलिसकर्मी साथ लेकर उस घर पर पहुंचे तो नर्स दरवाजे के सामने चीखने लगी कि शादी करने के बाद अब उसे छोड़ रहा है। इतना ही नहीं, उसने पुलिसवालों के देखते ही देखते शरीर पर एक शीशी से पेट्रोल डाल लिया। वह आग लगाने का प्रयास करने लगी तो घबराकर दोनों सिपाही वहां से भागे और फिर कुछ देर बाद महिला पुलिस के साथ वहां आए। तब आत्मदाह पर उतारू नर्स को काबू में किया जा सका। इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अभी छानबीन की जा रही है कि असल में मामला क्या है।