Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC: हाई कोर्ट के आदेश पर लोकसेवा आयोग की तीन भर्तियों का कट आफ और प्राप्तांक जारी

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 06:52 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तीन भर्तियों में शामिल अभ्यर्थियों का प्राप्तांक और कटआफ अंक जारी कर दिया है। इसे जारी कराने के लिए अभ्यर्थियों ने हाई क ...और पढ़ें

    Hero Image
    लोक सेवा आयोग ने तीन भर्तियों में शामिल अभ्यर्थियों का प्राप्तांक और कटआफ अंक जारी कर दिया

    प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तीन भर्तियों में शामिल अभ्यर्थियों का प्राप्तांक और कटआफ अंक जारी कर दिया है। इसे जारी कराने के लिए अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने आयोग को कट आफ अंक और प्राप्तांक जारी करने का आदेश दिया था। उक्त मामले में 12 अप्रैल को सुनवाई हुई तो याची अधिवक्ता अनुज कुमार मिश्र ने कोर्ट को बताया कि आयोग ने अभी तक प्राप्तांक व कटआफ अंक जारी नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थी 20 अप्रैल तक ग्रुपवार व श्रेणीवार अंक देख सकते हैं

    वहीं, आयोग की ओर से समस्त ब्योरा जारी करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा गया। इसके बाद बुधवार को पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा-2020, पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा-2019, आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2016 के समस्त अभ्यर्थियों का प्राप्तांक व कटआफ अंक जारी कर दिया है। आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थी 20 अप्रैल तक ग्रुपवार व श्रेणीवार अंक का अवलोकन कर सकते हैं।

    प्रतियोगी छात्र तीनों भर्तियों का प्राप्तांक व कटआफ अंक जारी करने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। इसको लेकर आयोग को कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन अभ्यर्थियों की मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया। इस पर अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दिया। कोर्ट का दबाव पडऩे पर तीन भर्तियों का ब्योरा जारी किया गया है। ऐसा होने से अभ्यर्थियों को आत्म अवलोकन का मौका मिलेगा। वो अपना प्राप्तांक देखकर जून में होने वाली पीसीएस-2022 की प्रारंभिक परीक्षा में बेहतर तैयारी कर सकेंगे।

    मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

    प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2021 मेंस (मुख्य परीक्षा) के अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। परीक्षा 24, 25, व 26 अप्रैल को तीन जिले के नौ केंद्रों पर कराई जाएगी। प्रयागराज में चार, लखनऊ में तीन व गाजियाबाद में दो केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य परीक्षा में 3,960 अभ्यर्थियों को शामिल होना है।