Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वस्थ शरीर में वास करता है स्वस्थ मस्तिष्क

    By Edited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2011 08:41 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। इसलिए शरीर का स्वस्थ्य रहना बहुत जरूरी है। यह बातें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के डीन प्रो.एसए अंसारी ने रविवार को हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कालेज के सेंटर फॉर वीमेन स्टडीज की ओर से महिलाओं की तंदुरुस्ती और सकारात्मक स्वास्थ्य संबंधी देखभाल विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रो.अंसारी ने कहा कि हम एक लड़के को शिक्षित करते हैं तो एक व्यक्ति शिक्षित होता है लेकिन जब हम एक लड़की को शिक्षित करते हैं तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। डीन ने सेंटर फॉर वीमेन स्टडीज के फिटनेस सेंटर का उद्घाटन भी किया। कालेज के सीडब्ल्यूएस डा.अंजुम अहमद ने स्वास्थ्य कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश की। उन्होंने महिलाओं द्वारा ली जा रही कैलोरीज और जन्मदर को भी रेखांकित किया। डा.नजमी रहमान ने कहा कि स्वास्थ्य का मतलब पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक तंदुरुस्ती है। कहा कि 18 से 65 साल तक के लोग रक्तदान कर सकते हैं। इसके लिए 45 किलो वजन होना चाहिए। डा.रेखा सक्सेना ने आंख को शरीर का महत्वपूर्ण अंग बताया और कहा कि इसकी अच्छी तरह से देखभाल करनी चाहिए। डिप्टी सीएमओ डा.कलीम अकमल ने कहा कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य के लिए खुद जिम्मेदार हैं। प्राचार्या डा.रेहाना तारिक ने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. सबीहा आजमी और धन्यवाद ज्ञापन इरम उस्मानी ने दिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर