Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guddu Muslim : आखिरकार STF को मिल गई गुड्डू मुस्‍लिम की लोकेशन, इस राज्‍य में छिपा है

    Lucknow Crime News अतीक गिरोह से जुड़ी कई अहम सूचनाएं जुटाने के लिए एसटीएफ की कई टीमों को गुड्डू मुस्लिम के लिए अलावा दो अन्य फरार शूटरों अरमान व साबिर की तलाश में जुटाया गया है। इन दोनों पर भी पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है।

    By Alok MishraEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Tue, 18 Apr 2023 02:11 AM (IST)
    Hero Image
    Guddu Muslim : आखिरकार STF को मिल गई गुड्डू मुस्‍लिम की लोकेशन, इस राज्‍य में ली है पनाह

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या में वांछित पांच लाख रुपये के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को उसके बारे में अहम सूचना मिली है। माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम कर्नाटक भाग निकला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार गुड्डू ने अतीक की हत्या की खबर सुनने के बाद प्रयागराज में अपने एक करीबी से इंटरनेट काल के माध्यम से संपर्क साधा था। इसके बाद उसकी लोकेशन कर्नाटक में पाई गई है। अतीक गिरोह से जुड़ी कई अहम सूचनाएं जुटाने के लिए एसटीएफ की कई टीमों को गुड्डू मुस्लिम के लिए अलावा दो अन्य फरार शूटरों अरमान व साबिर की तलाश में जुटाया गया है। इन दोनों पर भी पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है।

    अतीक गिरोह का बेहद सक्रिय सदस्य गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल की हत्या के बाद झांसी भी पहुंचा था। गुड्डू ने ही पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके अतीक के बेटे व शूटर गुलाम काे झांसी में शरण भी दिलाई थी। गुड्डू पाकिस्तान के असलहाें की तस्करी से लेकर अतीक के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से रिश्तों से जुड़े कई राज जानता है।

    वह असलहा तस्करों के सीधे संपर्क में भी रहता था। गुड्डू से जुड़े कुछ तस्करों व अपराधियों की जांच भी तेज की गई है। अतीक अहमद को पुलिस रिमांड पर लेकर कई गई पूछताछ के दौरान गिरोह की प्रमुख गतिविधियों के संचालन में गुड्डी की अहम भूमिका होने की जानकारी भी सामने आई थी।

    दिल्ली में बेनामी संपत्ति आई सामने

    पुलिस जांच में अतीक अहमद की दिल्ली के शाहीन बाग क्षेत्र में बेनामी संपत्तियां सामने आई हैं। इनका हर माह लाखों रुपये किराया अतीक के कुनबे को मिलता था। एसटीएफ को अतीक का बीते दिनों मध्य प्रदेश के एक बड़े हीरो कारोबारी से मनमुटाव होने की जानकारी भी मिली है।

    बताया गया कि अतीक ने हीरे के कारोबार में मोटी रकम लगाई थी। रकम के लेनदेन को लेकर ही दोनों के बीच मनमुटाव हुआ था। इसे लेकर भी जांच की जा रही है। दूसरी ओर अतीक के बहनोई डा.अखलाक की बेनामी संपत्तियों की जांच भी की जा रही है।