Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को चकमा देकर ट्रेनों में चुराए थे सोने-चांदी के आभूषण, एंड्रायड फोन और नकदी, जीआरपी प्रयागराज ने दबोचे चोर

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Mon, 31 May 2021 03:57 PM (IST)

    दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 7.53 लाख रुपये कीमत के चोरी के सामान और नकद बरामद किए गए। मुकदमा पंजीकृत किया गया है। यह भी पता किया जा रहा है कि इन दोनों के और साथी कौन हैं और इन्होंने अन्य किन ट्रेनों में चोरी की घटनाएं की थीं

    Hero Image
    आरपीएफ के साथ जीआरपी ने पकड़ा तो चोरों के कब्जे से मिले 7.53 लाख रुपये की चोरी के सामान

    प्रयागराज, जेएनएन। लगातार गिरफ्तारी के बाद भी ट्रेनों में चोरी-छिनैती और जेबकतरी पर अंकुश नहीं लग सका है। अब प्रयागराज में जीआरपी और आरपीएफ द्वारा चेकिंग के दौरान दो दिनों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से करीब 7.53 लाख रुपये कीमत के चोरी के सामान और नकद बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। यह भी पता किया जा रहा है कि इन दोनों के और साथी कौन हैं और इन्होंने अन्य किन ट्रेनों में चोरी की घटनाएं की थीं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाबा के पीछे दबोचा गया शातिरों को
    सीओ जीआरपी ने बताया कि रविवार को एसएसआई सुधीर कुमार पांडेय, एसआई अजीत कुमार शुक्ला, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, राकेश दुबे (सर्विलांस सेल), आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल मो. नदीम, अजमल, रियाजुद्दीन खां, विपिन सिंह, नफीस अहमद व कांस्टेबल मनीष मिश्रा द्वारा चेकिंग के दौरान शातिर चोर अतहर आलम पुत्र शगीर निवासी कुजरी थाना पलासी जिला अररिया (बिहार) हालपता कैनाल रोड भानू का पुरा साईं ढाबा के पीछे वार्ड नंबर नौ कस्बा खागा जिला फतेहपुर प्लेटफार्म नंबर नौ-10 के पूर्वी छोर के सिग्नल के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 140 ग्राम डायजापाम (कीमत 1400 रुपये), चोरी के कपड़े से भरा ट्राली बैग, 10400 रुपये नकद एवं 7.45 लाख कीमत के चोरी के सोने-चांदी के आभूषण (कुल बरामदगी 756300 रुपये) बरामद किए गए। शनिवार को उक्त प्लेटफार्मों के पूर्वी छोर पर ही प्रयागराज जंक्शन बोर्ड के समीप शातिर चोर संतोष पुत्र राम सजीवन निवासी वीहर सखरिया थाना अजयगढ़ जिला पन्ना (मध्य प्रदेश) को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी के दो एंड्रायड फोन (कीमत 36000 रुपये) और तीन हजार रुपये नकद (कुल 39000 रुपये) बरामद किए गए। प्रेसवार्ता के दौरान प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अजीत कुमार सिंह भी मौजूद थे।