दधिकांदो मेले के आयोजन को हरी झंडी, दो साल बाद अबकी पूरे जोर-शोर के साथ होगा मेला
संगम नगरी में दधिकांदो मेले के आयोजन पर छाए संकट के बाद शुक्रवार को छंट गए। डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में संगम सभागार में मेला कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस आयोजन को हरी झंडी दी गई।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। उत्सव धर्मिता वाले शहर संगम नगरी में दधिकांदो मेले के आयोजन पर छाए संकट के बाद शुक्रवार को छंट गए। डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में संगम सभागार में मेला कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस आयोजन को हरी झंडी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि कमेटियों को अपने वालंटियर तैनात करने होंगे, जिनकी सूची नाम-पते व मोबाइल के साथ देनी होगी।
डीएम ने मेला के आयोजन के लिए एडीएम सिटी व एसपी सिटी की गठित की कमेटी
दधिकांदो मेला के आयोजन के लिए डीएम संजय कुमार खत्री ने एडीएम सिटी व एसपी सिटी के नेतृत्व में एसडीएम सदर, एसीएम, विद्युत विभाग के एक्सईएन, नगर निगम के अधिकारी, अग्निशमन विभाग के अधिकारी की कमेटी गठित की। डीएम ने कमेटी में शामिल अफसरों को क्षेत्रों का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। नगर निगम को साफ-सफाई, पीने के पानी, स्ट्रीट लाइट एवं मार्गों को दुरुस्त कराने को कहा।
मेले में सुरक्षा की चाक-चौबंद रहेगी व्यवस्था
विद्युत विभाग के अभियंताओं को मेला वाले मार्गों पर ढीले एवं जर्जर तारों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। सीएमओ को एंबुलेंस तथा सीएफओ को दमकल वाहन की व्यवस्था कराने को कहा। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि मेले में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पूरे मेला के आयोजन की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह, एसपी सिटी दिनेश सिंह, सीएमओ डा.नानक सरन मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।