Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने क्रांतिकारी दुर्गा भाभी पर पुस्‍तक का विमोचन किया, लेखिका हैं प्रयागराज की

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 07 Aug 2021 05:00 PM (IST)

    इस पुस्तक में क्रांतिकारी दुर्गा भाभी के जीवन के कई अनछुए पहलुओं को उभारा गया है। वह किस तरह क्रांतिकारियों की मदद करती थीं इसे बताने के साथ ही उनके जन्म से लेकर अंतिम श्वास तक का विवरण पुस्तक में समाहित किया गया है।

    Hero Image
    दुर्गा भाभी पुस्‍तक की लेखिका प्रयागराज की सुषमा हैं।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। क्रांतिकारी दुर्गावती बोहरा के जीवन पर आधारित पुस्तक दुर्गा भाभी का विमोचन शनिवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। इसकी लेखिका प्रयागराज की सुलेमसराय निवासी सुषमा शर्मा हैं। वह करीब 30 वर्ष से रंगकर्म से जुड़ी हैं। अभिनय के साथ विभिन्न नाटकों का निर्देशन और लेखन भी कर चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पुस्तक में क्रांतिकारी दुर्गा भाभी के जीवन के कई अनछुए पहलुओं को उभारा गया है। वह किस तरह क्रांतिकारियों की मदद करती थीं, इसे बताने के साथ ही उनके जन्म से लेकर अंतिम श्वास तक का विवरण पुस्तक में समाहित किया गया है। पुस्तक विमोचन के समय उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के अध्यक्ष सीता राम कश्यप, गिरीश मिश्र, देवेंद्र त्रिपाठी, मृदुला पंडित, अतुल द्विवेदी, सुशील राय, बीना द्विवेदी आदि मौजूद रहीं।

    पुराने रसोइयों की सेवा नए सत्र में भी जारी रहेगी

    परिषदीय स्कूलों में मिड डे मील बनाने वाले रसोइयों की सेवा यथावत रहेगी। जो लोग पिछले सत्र में सेवा दे रहे थे, उन्हीं से नए सत्र में भी कार्य लिया जाएगा। यह कदम कोरोना महामारी के चलते उठाया जा रहा है। शासन की मंशा है कि किसी को हटाया न जाए। बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि हर वर्ष रसोइयों का नवीनीकरण व चयन प्रक्रिया पूरी की जाती थी। इस बार ऐसा नहीं होगा। शासन ने सभी को दस माह का पारिश्रमिक भुगतान का निर्देश दिया है। इसके लिए बजट भी प्राप्त हो चुका है।

    खाद्य सुरक्षा भत्‍ता भी छात्रों को मिल रहा

    बोले कि इसी क्रम में छात्रों को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत खाद्य सुरक्षा भत्ता भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में खाद्य सुरक्षा भत्ता के तहत पिछले वर्ष तीन किश्तों में गेहूं व चावल के साथ परिवर्तन लागत का वितरण हुआ था। पहली बार में प्राथमिक विद्यालयों में 76 दिन फिर 49 दिन उसके बाद 138 दिन का खाद्यान्न व परिवर्तन लागत का वितरण किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल 249 दिन का खाद्यान्न व परिवर्तन लागत का वितरण हो रहा है।

    सांसद ने दिलाई 150 लोगों को आर्थिक मदद

    सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने अपने संसदीय क्षेत्र के 150 लोगों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोश से मदद दिलाई है। ये सभी किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त थे। सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि मेजा, करछना, बारा, कोरांव एवं शहर दक्षिणी के तमाम लोगों ने पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई थी। सांसद ने सभी मामलों का संज्ञान लेकर पीडि़तों को आर्थिक सहायता दिलाई। करीब पांच करोड़ रुपये सभी पीडि़तों में वितरित हुए हैं।