Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राएं गणित में होगी मेधावी, मिलेगा खास प्रशिक्षण

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jun 2021 07:00 AM (IST)

    ऑनलाइन मोड में पहले विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा उसके बाद छात्राओं को भी गहन जानकारी दी जाएगी। खास बात यह कि प्रत्येक छात्रा में गणित के प्रति रुचि जगाने की भी कोशिश होगी। कक्षा छह से 12वीं तक की छात्राओं को योजना में शामिल किया गया है

    Hero Image
    कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राएं अब गणित से नहीं डरेंगी।

    प्रयागराज, जेएनएन। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राएं अब गणित से नहीं डरेंगी। उनमें विषय के प्रति रुचि जगाने और विशेषज्ञता दिलाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसके लिए प्रदेशभर के सभी 746 विद्यालयों में खान एकेडमी के सहयोग से विशेष कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।ऑनलाइन मोड में पहले विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा उसके बाद छात्राओं को भी गहन जानकारी दी जाएगी। खास बात यह कि प्रत्येक छात्रा में गणित के प्रति रुचि जगाने की भी कोशिश होगी। कक्षा छह से 12वीं तक की छात्राओं को इस योजना में शामिल किया गया है। सभी विद्यार्थियों से शिक्षक संवाद करेंगे साथ ही वीडियो के जरिये विषय की जानकारी देंगे। बताया गया कि हर छात्रा के विषय ज्ञान का समय समय पर मूल्यांकन भी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चयनित होंगे मेंटर टीचर

    महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक जनपद में गणित विषय के मेंटर टीचर भी चयनित होंगे। इन शिक्षकों को कम्प्यूटर का तकनीकी ज्ञान होना भी जरूरी है। बेसिक शिक्षाधिकारी अध्यापकों का चयन करेंगे। यह प्रक्रिया छह जून तक पूरी कर लेनी है।

    लीड आफीसर्स की कार्यशाला नौ जून को

    कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए लीड आफीसर्स की कार्यशाला नौ जून को ऑनलाइन होगी। इसमें सभी जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनिवार्य रूप से शामिल होंगी। 11 जून को स्कूलों के वार्डन की कार्यशाला का आयोजित होगी। मेंटर टीचर्स का बूस्ट कैंप 14 जून को होगा जब कि मेंटर टीचर्स के साथ अन्य शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण 15 जून से 19 जून तक चलेगा।