Ganga Water Pollution: गंगा में अब भी मिल रहा नालों का गंदा पानी, सरकार की सख्‍ती का असर नहीं

Ganga Water Pollution जिले के फाफामऊ में बसी शांतिपुरम कालोनी के विभिन्न सेक्टरों से निकला गंदा और अपशिष्ट पानी शांतिपुरम के सेक्टर ए नाले से होता हुआ बगैर फिल्टर हुए सीधे गंगा नदी में गिर रहा है। गंदा और बदबूदार मलवा सहित पानी गंगाजल को प्रदूषित कर रहा है।