अपग्रेड:: प्रयागराज : 24 अप्रैल इनपुट प्लान
सनसनी प्रयागराज एक ही परिवार के पाच सदस्यों की हत्या - जिले में एक बार फिर दिल दहला देने

सनसनी
प्रयागराज: एक ही परिवार के पाच सदस्यों की हत्या
- जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना हुई। गंगापार में शुक्रवार रात एक ही परिवार के पाच सदस्य की नृसंश हत्या की गई। दिव्याग युवती और उसकी भाभी से दुष्कर्म की आशका जताई गई है। थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर में रहने वाले पशु कारोबारी उसकी पत्नी, बहु और पोती का कत्ल किया गया। हत्या क्यों और किसने की यह अभी साफ नही हो सका है। पुलिस अधिकारी और एसओजी की टीम छानबीन कर रही है।
- मकान में कातिलों ने आग भी लगाई। अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे सभी।
- कातिलों से बच गई पाच साल की बच्ची बची। कारोबारी का बेटा प्रयाग स्टेशन के पास पान की दुकान लगाता है।
-मायावती ने ट्वीट कर कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
-शाम पांच बजे प्रसपा प्रमुख शिवपाल पहुंचेंगे
(450, सात, ताराचंद्र : 9452326432) साथ में-
प्रयागराज : घुमंतू गिरोह पर शक, चल रही छापेमारी
- क्राइम सीन को देखने और समझने से लग रहा है कि घटना घुमन्तु गिरोह कर सकता है। वारदात में चार से अधिक बदमाश शामिल हो सकते हैं। पहले भी गंगापार में हुई ऐसी घटना।
(300, आठ, ताराचंद्र : 9452326432) जांच
पुरस्कार के लिए प्रस्तुत आंकड़ों की जांच करेगा जीएसटी पोर्टल
प्रयागराज : एमएसएमई की ओर से नए उद्यमियों को उनके अच्छे कार्य के लिए छह साल बाद फिर से सम्मानित किया जा रहा है। इसके लिए 20 अप्रैल तक आकड़ों के साथ ही उद्यमियों के आवेदन भी मांगे गए थे। लेकिन अगर किसी ने पुरस्कार पाने के लिए अपने उद्यम की ग्रोथ के लिए फर्जी आंकड़ों का सहारा लिया तो उद्यम पंजीयन पोर्टल जीएसटी और आयकर रिटर्न की जांच कर आंकड़े पकड़ लेगा और उनका आवेदन निरस्त हो जाएगा।
- जीएसटी एक्सपर्ट और अधिकारी के वर्जन को समेटती रिपोर्ट।
(300, पांच, अनुराग श्रीवास्तव, 8687302211) प्रशिक्षण शिविर
राजनीति का पाठ पढ़ाएंगे राज्यमंत्री 'दयालु
प्रयागराज : भाजपा के गंगापार कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर शनिवार से छत्रपति शिवाजी डिग्री कालेज में लग रहा है। इसमे राजनीति का पाठ पढ़ाने के लिए राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु आएंगे। ्र
- वह शाम पांच बजे पहुचेंगे। कार्य कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन को और मजबूत करने के साथ क्षेत्र में सक्रियता का मंत्र देंगे। पार्टी की रीति और नीति भी समझाएंगे। राज्यमंत्री के सम्बोधन पर केंद्रित खबर
(300, आठ, अमलेंदु त्रिपाठी-7017321028) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
प्रयागराज : पीएचडी में इस बार कालेजों में ज्यादा रहेंगी सीटें
- इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पीएचडी में प्रवेश के लिए जल्द मांगेगा आवेदन
- विभागों के अलावा कालेजों की तरफ से सीटों का ब्यौरा तैयार कर लिया गया
- इस बार विश्वविद्यालय की अपेक्षा कालेजों में सीटें अधिक रहेंगी
- कुलपति के पास क्रेट चेयरमैन ने भेजा है प्रस्ताव, जल्द मिलेगा अनुमोदन
कोट : प्रो. नीलम यादव, चेयरमैन
(300-पांच, गुरुदीप त्रिपाठी-8840622879) रिजल्ट
रेलवे के कोआपरेटिव बैंक के चुनाव का आज आएगा रिजल्ट
प्रयागराज : प्रयागराज मंडल में 34 डेलीगेट्स का होना है चुनाव, देर रात मतगणना पूरी हुई।
- 98 सालों में पहली बार इंप्लाइज यूनियन ने मेंस यूनियन को दी है टक्कर।
- शुक्रवार की देर रात 10 पदों पर इंप्लाइज यूनियन ने जीत हासिल की थी। जबकि अकेले प्रयागराज में मेंस यूनियन ने पांच पद जीतकर बढ़त बनाए हुई थी।
- इस बार कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर्स चुनने में भी अहम स्थिति में होगी इंप्लाइज यूनियन।
- इम्प्लाइज संघ में कानपुर में नौ सीटों में से छह सीटें, टुंडला में चार में से तीन सीटें जीती हैं जब कि प्रयागराज में एक सीट पर सफलता मिली है।
- शुक्रवार को 34 मतदान केंद्रों पर 12 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
(350, छह, अमरीश मनीष शुक्ल - 9651232385)
एमएनएनआइटी
प्रयागराज : हैकथान का समापन आज, भावी टेक्नोक्रेट्स होंगे पुरस्कृत
- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) का वार्षिक हैकथान 'हैक-36' का समापन
- प्रतियोगिता के पांचवें संस्करण में बीटेक द्वितीय और तृतीय वर्ष की चयनित टीमें आफलाइन प्रतिभाग करेंगी
- समारोह में विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत, विजेताओं को माहौल को समेटती हुई रिपोर्ट
(250- छह, गुरुदीप त्रिपाठी-8840622879)
फोटो प्लान
प्रयागराज : भाजपा गंगापार इकाई के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर
प्रयागराज : प्रयागराज में पारा लगातार बढ़ रहा है। धूलभरी हवा भी चल रही है। मौसम से जुड़ी तस्वीर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।