हिंदुजा फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक पर धोखाधड़ी का केस, ट्रैक्टर फाइनेंस कराने वाले कस्टमर ने धोखा
लोन की किस्त समय-समय पर जमा करता रहा। आरोप है कि बीते साल उसने तीन बार में 25-25 हजार रुपये जमा किया लेकिन रकम उसके लोन वाले खाते में जमा नहीं की गई। इस पर कंपनी ने पेनाल्टी लगा दी। कर्मचारियों ने प्रबंधक की मिलीभगत से रकम हड़प ली।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। हिंदुजा हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक अमित कुमार सिंह के खिलाफ धाेखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश और राकेश कुमार सिंह की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने एफआइआर किया है। अभियुक्त अमित कुमार कटका रेलवे पुल के पास करछना का रहने वाला है।
वर्ष 2018 में लिया था लोन, किस्त नहीं जमा की खाते में और लगा दी पेनाल्टी
कोरांव थाना क्षेत्र के कोफसरा गांव निवासी राकेश सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में न्यू हालैंड ट्रैक्टर हिंदुजा हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के जरिए लोन पर लिया था। इसके बाद लोन की किस्त समय-समय पर जमा करता रहा। आरोप है कि बीते साल उसने तीन बार में 25-25 हजार रुपये जमा किया लेकिन रकम उसके लोन वाले खाते में जमा नहीं की गई। इस पर कंपनी ने पेनाल्टी लगा दी। बाद में पता चला कि कर्मचारियों ने प्रबंधक की मिलीभगत से धोखाधड़ी करते हुए रकम हड़प ली। ट्रैक्टर मालिक का यह भी आरोप है कि जब उसने पैसा वापस मांगा तो उसने धमकी दी गई। पुलिस से शिकायत करने पर मुकदमा नहीं लिखा गया, जिसके बाद अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। फिलहाल अब कोर्ट के आदेश पर प्रबंधक को नामजद किया गया है।
स्कार्पियो गाड़ी की टक्कर से दो सिपाही घायल
कौशांबी में सैनी के जानकीपुर के बरमबाबा देव स्थान के समीप स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो सिपाही घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कड़ाधाम थाने में विनोद कुमार व आशीष कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उनका कहना है कि सोमवार की रात गश्त पर थे। इस बीच वापस वह जैसे ही जानकीपुर गांव स्थित बरम बाबा देवस्थान के समीप पहुंचे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कांस्टेबल घायल हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।