Campus Placement: MNNIT के चार छात्रों काे 58 लाख के पैकेज पर MNC में मिली नौकरी
संस्थान में आनलाइन कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया छह अगस्त से चल रही है। प्लेसमेंट में हिस्सा लेने के लिए कुल 900 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। अब तक 35 फीसद छात्र-छात्राओं को देश की तमाम नामी गिरामी कंपनियों ने नौकरी का आफर किया है।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Motilal Nehru National Institute of Technology) में बीटेक के चार छात्रों को 57.28 लाख के मोटे पैकेज पर नौकरी मिली है। इन छात्रों ने अपनी मेधा के बूते मल्टीनेशनल कंपनियों में मोटे पैकेज पर जगह बनाई है। चयनित छात्रों में दो छात्र बीटेक (Computer Science) और दो बीटेक (Electronics) ब्रांच के हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।
पिछले साल 51.57 लाख था अधिकतम
संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी ने दावा किया है कि शैक्षिणक सत्र 2020-21 में तकरीबन 87 फीसद छात्रों को नौकरी मिली थी। यह सभी कैंपस प्लेसमेंट में चयनित हुए थे इसमें बीटेक के पांच छात्रों को सर्वाधिक 51.57 लाख के पैकेज पर नौकरी मिली थी। 56 छात्रों को 30 लाख से अधिक के पैकेज पर चुना गया था। जबकि, सत्र 2019-20 में 38 छात्रों को 30 लाख से अधिक के पैकेज पर नौकरी मिली थी। इसमें एक छात्र को सर्वाधिक 49 लाख का पैकेज मिला था। इसके अलावा सत्र 2018-19 में 10 छात्रों को 30 लाख से अधिक के पैकेज पर चुना गया था। इस दौरान 36 लाख के पैकेज पर नौकरी दी गई थी।
900 छात्रों ने कराया है पंजीकरण
संस्थान में आनलाइन कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया छह अगस्त से चल रही है। प्लेसमेंट में हिस्सा लेने के लिए कुल 900 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। अब तक 35 फीसद छात्र-छात्राओं को देश की तमाम नामी गिरामी कंपनियों ने नौकरी का आफर किया है। कोरोना की वजह से यह कंपनियां छात्रों से आनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू लेने के बाद उनका चयन कर रही हैं। जबकि, पूर्व में परिस्थित ठीक थी तो कंपनियां संस्थान में आकर छात्रों का चयन करती थीं।
इन कंपनियों ने संस्थान से साधा संपर्क
गूगल, माइक्रोसाफ्ट, अमेजन, उबर जैसी तमाम नामी कंपनियां संस्थान के संपर्क में हैं। यह कंपनियां लगातार संस्थान के संपर्क में रहती हैं। पढ़ाई पूरी होने से पहले यह मेधावियों को शार्टलिस्ट कर लेती हैं। इसके बाद मोटे पैकेल पर नौकरी देकर उन्हें अपने कंपनी का हिस्सा बना लेती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।