Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली और छठ पर चलेंगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन, त्योहारों पर प्रमुख ट्रेनों में पहले से फुल हैं सीट

    By Sharad DwivediEdited By: Ankur Tripathi
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 06:30 AM (IST)

    दीपावली और छठ पूजा नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने त्योहार विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। चार जोड़ी विशेष ट्रेनें प्रयागराज से होकर गुजरेंगी। इससे वाराणसी कानपुर पं. दीन दयाल उपाध्याय सासाराम गया पटना भागलपुर अमृतसर आदि शहरों से आने जाने में राहत मिलेगी

    Hero Image
    लंबी वेटिंग व आरक्षित टिकट न मिल पाने की परेशानी देखते हुए रेलवे ने त्योहार विशेष ट्रेनों की घोषणा की

    प्रयागराज, जेएनएन। दीपावली और छठ पूजा पर नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग व आरक्षित टिकट न मिल पाने की परेशानी देखते हुए रेलवे ने त्योहार विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। चार जोड़ी विशेष ट्रेनें प्रयागराज से होकर गुजरेंगी। इससे वाराणसी, कानपुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, पटना, भागलपुर, अमृतसर, लुधियाना आदि शहरों से भी आने जाने में राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि 01678/01677 नई दिल्ली – गया त्योहार विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को नई दिल्ली से सुबह 8.10 बजे चलेगी, शाम 5.50 बजे प्रयागराज जंक्शन व रात 12.30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गया से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को 18 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलेगी। गया से सुबह सात बजे चलेगी, दोपहर 12.45 बजे प्रयागराज जंक्शन व रात 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    04066/04065 दिल्ली – पटना स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 17, 19, 21, 23, 25, 27 व 29 अक्टूबर को रात 11.10 बजे चलेगी, सुबह 9.05 बजे प्रयागराज जंक्शन व अपराह्न 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से 18, 20, 22, 24, 26, 28 व 30 अक्टूबर को 5.45 बजे रवाना होगी, रात 13.05 बजे प्रयागराज व सुबह 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

    04002/04001 आनंद विहार – भागलपुर विशेष ट्रेन आनंद विहार से 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को रात 7.05 बजे रवाना होगी, सुबह 5.05 बजे प्रयागराज व शाम छह बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में भागलपुर से रात 7.45 बजे रवाना होगी, सुबह 8.25 बजे प्रयागराज व शाम 6.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    04076/04075 अमृतसर – पटना विशेष ट्रेन अमृतसर से 18, 22 व 26 अक्टूबर को दोपहर 2.50 बजे चलेगी, अगले दिन सुबह 9.05 बजे प्रयागराज, अपराह्न 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से शाम 5.45 बजे चलेगी, रात 12.45 बजे प्रयागराज व अगले दिन शाम छह बजे अमृतसर पहुंच जाएगी।