Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र भ्रष्टाचार के आरोप से बरी, प्रयागराज की MP MLA Court का फैसला

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Wed, 29 Sep 2021 09:12 PM (IST)

    अदालत ने कहा कि पत्रावली पर ऐसा कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है जिससे आरोपित को दोष सिद्ध करार दिया जा सके। अभियोजन पक्ष अपना मामला संदेह से परे साबित करने में असफल रहा है। भदोही से बसपा के टिकट पर 2007 में रंगनाथ मिश्र विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे।

    Hero Image
    पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र को भ्रष्टाचार के मामले में एमपी एमएलए की विशेष अदालत ने दोषमुक्त कर दिया

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र को भ्रष्टाचार के मामले में एमपी एमएलए की विशेष अदालत ने दोषमुक्त कर दिया है। रंगनाथ के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा 26 अक्टूबर 2012 को भदोही में दर्ज हुआ था। विजिलेंस से जांच के बाद यह केस लिखाया था। आरोप है कि मंत्री रहते रंगनाथ ने आय से अधिक संपत्ति बनाई थी। अदालत ने कहा कि सजा सुनाने लायक साक्ष्य नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साक्ष्यों का अवलोकन कर दोषमुक्त करार दिया कोर्ट ने

    विशेष अदालत के न्यायाधीश आलोक कुमार श्रीवास्तव ने रंगनाथ मिश्र के अधिवक्ता उमाशंकर तिवारी एवं अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि, राजेश कुमार गुप्ता के तर्कों को सुनने व पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद यूपी सरकार के मंत्री रहे रंगनाथ मिश्र को दोषमुक्त करार दिया।

    ऐसा कोई साक्ष्य नहीं जिससे दोष सिद्ध करार दिया जा  सके

    अदालत ने कहा कि पत्रावली पर ऐसा कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है, जिससे आरोपित को दोष सिद्ध करार दिया जा सके। अभियोजन पक्ष अपना मामला संदेह से परे साबित करने में असफल रहा है। भदोही से बसपा के टिकट पर 2007 में रंगनाथ मिश्र विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे।

    मुकदमा लिखने का दिया कोर्ट ने आदेश

    प्रयागराज : अंत्योदय कार्डधारक को सरकारी दाम पर गेहूं, चावल न देने के मामले में अदालत ने कोटेदार मजीदुन निशा और करछना में तैनात आपूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। थाना घूरपुर के अंतर्गत चक घनश्याम की रहने वाली धर्मा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी देकर आरोप लगाया कि उचित दर के विक्रेता ने उसे तीन माह का राशन नहीं दिया। उसके कार्ड पर आया राशन भी वापस शासन के पास भेज दिया। पूछने पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

    अपने कर्तव्य का नहीं किया पालन

    इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि सरकारी राशन विक्रेता और आपूर्ति निरीक्षक ने कर्तव्यों के विपरीत कृत्य किया और अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया। ऐसी स्थिति में न्यायालय में थानाध्यक्ष घूरपुर को मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना करने का आदेश दिया