प्रयागराज में नाबालिग लड़की को अगवा करने के बाद जबरन किया निकाह, लव जिहाद कह रहे परिवारी जन
किशोरी के भाई का आरोप है कि 21 मई 2021 को सुबह करीब पांच बजे रुकसाद उर्फ पप्पू अपने तीन साथियों के साथ कार में आया और फिर उसकी बहन से बात करने लगा। इसके बाद बहन को जबरन कार में बैठाकर रुकसाद और उसके साथी भागने लगे।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। लव जेहाद का एक और किस्सा सामने आया है और वो भी संगम नगरी में। हंडिया इलाके से एक किशोरी को अगवा करने के बाद जबरन निकाह करने का आरोप है। पुलिस ने पीडि़ता के भाई की तहरीर पर रुकसाद और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा तो कायम कर लिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे परेशान परिवार के लोगों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। साथ ही घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। उधर, पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला बताते हुए लड़की का जल्द पता लगाने की बात कह रही है।
पूरा परिवार है सहमा इस घटना से
हंडिया कस्बे में रहने वाला एक शख्स लांड्री (कपड़े धोने का काम) चलाता है। उसकी 16 वर्षीय बेटी है, जिसने दो साल पहले हाईस्कूल की परीक्षा पास की। किशोरी के भाई का आरोप है कि 21 मई 2021 को सुबह करीब पांच बजे रुकसाद उर्फ पप्पू अपने तीन साथियों के साथ कार में आया और फिर उसकी बहन से बात करने लगा। इसके बाद बहन को जबरन कार में बैठाकर रुकसाद और उसके साथी भागने लगे। शोर मचाने पर आरोपितों ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज की। धमकाया कि अगर कहीं शिकायत किया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। वे लड़की को अगवा कर ले गए और फिर पता चला है कि उससे जबरन निकाह भी कर लिया है। इस घटना से पूरा परिवार सहम गया। घटना के 10 दिन बाद थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रुकसाद और उसके तीन साथियों के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने, धमकी व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया। पीडि़ता परिवार का यह भी आरोप है कि उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की गई है मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इंस्पेक्टर का यह है कहना
इंस्पेक्टर हंडिया बृजेश सिंह का कहना है कि आरोपित रुकसाद टेंपो चलाता है। लड़की व अभियुक्त एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनके मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट से पता चला है कि आपस में बातचीत करते थे। इस आधार पर मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। आरोपित की तलाश में टीम लगी है। कुछ सुराग मिला है और जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।