घर में कोई बीमार है तो आज जानें डा. केके मिश्रा से उपचार, इन फोन नंबरों पर दोपहर 12 बजे करें काल
दैनिक जागरण के साप्ताहिक फोन इन कार्यक्रम हेलो डाक्टर में आज काल्विन अस्पताल के फिजीशियन डाक्टर केके मिश्रा मौजूद रहेंगे। दोपहर 12 से एक बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में प्रयागराज जनपद के रोग संबंधित मरीज डाक्टर से निश्शुल्क सलाह ले सकेंगे।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। मौसम बदल रहा है तो बीमारियों ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है।सर्दी जुकाम बुखार के अलावा पेट संबंधी रोग भी अपना असर दिखाने लगे हैं। ऐसे में बेहतर उपचार के लिए आवश्यकता होती है योग्य चिकित्सक की। आपकी इस जरूरत को पूरा करने के लिए आज डा. केके मिश्रा उपलब्ध रहेंगे। अगर आपके घर में भी कोई मौसमी बीमारी से पीड़ित है तो डाक्टर केके मिश्रा को फोन करके उपचार जान सकते हैं।
दैनिक जागरण का फोन इन कार्यक्रम हेलो डाक्टर
दैनिक जागरण प्रत्येक सप्ताह रविवार को किसी रोग विशेषज्ञ को आमंत्रित करता है। फोन पर एक घंटे संबंधित चिकित्सक समय देते हैं। इस दौरान संबंधित रोगों के इलाज के विषय में जानकारी जनपद के लोग ले सकते हैं। सामान्य जन के लिए इस कार्यक्रम में रोगों से जुड़े लोगों के प्रश्न का उत्तर देते हैं और जिज्ञासाओं को भी चिकित्सक शांत करते हैं।
आज काल्विन अस्पताल के फिजीशियन डाक्टर केके मिश्रा होंगे
इस बार के साप्ताहिक फोन इन कार्यक्रम हेलो डाक्टर में आज रविवार को काल्विन अस्पताल के फिजीशियन डाक्टर केके मिश्रा मौजूद रहेंगे। दैनिक जागरण का यह फोन इन कार्यक्रम हेलो डाक्टर रविवार दोपहर 12 से एक बजे तक होगा।
इन फोन नंबरों पर करें काल
काल्विन अस्पताल के फिजीशियन डाक्टर केके मिश्रा से आज आप भी मर्ज को दूर करने के उपाय जान सकते हैं। इसके लिए 9793217774 और 05322408428 फोन नंबर पर काल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।