Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आप भी ध्यान दें, Lockdown में महिला मुखिया का आधार नंबर बताने पर ही मिलेगा राशन Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Apr 2020 10:09 AM (IST)

    अब स्‍मार्ट सिटी के 1920 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर संक्षिप्त परिचय भी पूछा जा रहा है। राशन कार्ड वालों से हेल्प लाइन नंबर पर टेलीकॉलर कॉल न करने की गुजारिश कर रहे हैं।

    आप भी ध्यान दें, Lockdown में महिला मुखिया का आधार नंबर बताने पर ही मिलेगा राशन Prayagraj News

    प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है। ऐसे में स्मार्ट सिटी के हेल्प लाइन नंबर 1920 पर कॉल करने वाले लोगों से अब महिला मुखिया का आधार कार्ड नंबर पूछने के बाद ही उनका नाम और पता दर्ज किया जा रहा है। महिला मुखिया का नाम न बताने वाले लोगों को राशन की सुविधा नहीं दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी प्रयागराज ने हेल्पलाइन सेवा 1920 शुरू की है

    स्मार्ट सिटी प्रयागराज ने 30 मार्च से अपनी हेल्पलाइन सेवा 1920 शुरू की है। कॉल करने पर खाना और राशन मांगने वालों की मदद की जा रही है। पिछले सप्ताह में देखा गया कि बहुत सारे लोग कोटे से भी राशन ले रहे थे और हेल्प लाइन नंबर से भी राशन मांग रहे थे। ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए पहले उनसे आधार कार्ड नंबर मांगने की व्यवस्था की गई। उसके बावजूद कई लोग गलत तरीके से राशन मंगवा रहे थे तो अब महिला मुखिया का आधार कार्ड नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। अगर लोग आधार कार्ड नंबर नहीं बता रहे हैं तो उनको मदद नहीं दी जा रही है।

    प्रयागराज विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बोले

    प्रयागराज विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और खाद्य आपूर्ति नोडल अधिकारी टीके शिबू का कहना है कि जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। जिन लोगों का राशन कार्ड है, वह अपने राशन वितरण केंद्र से ही राशन लें। अगर वह हेल्पलाइन नंबर से फोन करके राशन मंगवा रहे हैं और जांच में पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।