Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Fog effect on Trains: कोहरे में फंसी ट्रेनें,प्रयागराज एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से पहुंची जंक्‍शन

    By Rajneesh MishraEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jan 2021 01:43 PM (IST)

    02418 नई दिल्ली-प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज एक्सप्रेस करीब तीन घंटे देरी से प्रयागराज आई। 02428 आनंद विहार टर्मिनल-रीवा स्पेशल अपने निर्धारित समय से करीब साढे चार घंटे 02560 नई दिल्ली-मंडुवाडीह स्पेशल साढ़े चार घंटे और 02872 नई दिल्ली-इस्लामपुर स्पेशल करीब साढ़े तीन घंटे देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंची।

    Hero Image
    कोहरे का असर नई दिल्ली से आने वाली ज्यादातर ट्रेनों के संचालन में दिखा।

    प्रयागराज,जेएनएन। सर्दी और कोहरे का असर अब दिखने लगा है। कोहरे के प्रकोप से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। गुरुवार को प्रयागराज समेत कई ट्रेनें देरी से प्रयागराज आईं। कोहरे का असर नई दिल्ली से आने वाली ज्यादातर ट्रेनों के संचालन में दिखा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    02418 नई दिल्ली-प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज एक्सप्रेस करीब तीन घंटे देरी से प्रयागराज आई। 02428 आनंद विहार टर्मिनल-रीवा स्पेशल अपने निर्धारित समय से करीब साढे चार घंटे, 02560 नई दिल्ली-मंडुवाडीह स्पेशल साढ़े चार घंटे और 02872 नई दिल्ली-इस्लामपुर स्पेशल करीब साढ़े तीन घंटे देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंची। इसके अलावा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, मंडुवाडीह सुपरफास्ट स्पेशल भी देरी से प्रयागराज जंक्शन आईं।

    एनसीआर के जीएम ने ट्वीट कर दी ट्रेन संचालन की जानकारी

    माघ मेला के दौरान विभिन्न रूट के लिए रेलवे स्टेशनों से विशेष गाडिय़ां चलाई जाएगी। इनमें अनारक्षित टिकट पर ही सफर किया जा सकेगा। श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआर के जीएम ने ट्वीट कर बताया कि मेजा रोड, मांडा रोड, विंध्याचल, मीरजापुर, चुनार व पीडीडीयू जंक्शन की ओर जाने के लिए प्रयागराज जंक्शन और नैनी स्टेशन से गाडिय़ां मिलेंगी। कानपुर सेंट्रल की ओर जाने के लिए प्रयागराज जंक्शन से, मानिकपुर की ओर जाने के लिए प्रयागराज जंक्शन व नैनी स्टेशन से ट्रेनें मिलेंगी। लखनऊ, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और अयोध्या की ओर जाने के लिए प्रयाग जंक्शन व फाफामऊ से गाड़ी मिलेगी। वाराणसी, गोरखपुर, मऊ, बलिया की ओर जाने के लिए प्रयागराज रामबाग व झूंसी स्टेशन से गाडिय़ां मिलेगी।