Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flood News Prayagraj: पानी के साथ बढ़ रहीं मुसीबत, बिजली गुल और चोरी का भी सता रहा डर

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 07:30 AM (IST)

    छोटा बघाड़ा में दैनिक जागरण की टीम हालात जानने की कोशिश में नाव से पहुंची तो कई परिवार अब भी घर में दूसरी या तीसरी मंजिल पर दिखे। पूछने पर पता चला कि गृहस्थी चोरी होने का डर है। नीलम ने बताया कि गृहस्थी का मोह लगा है।

    Hero Image
    खाद्य सामग्री समेत जरूरत की चीजें नाव से लाकर टिके हैं कई परिवार

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। गंगा-यमुना का जलस्तर बढऩे से सलोरी व छोटा बघाड़ा समेत तटवर्तीय क्षेत्र के लोगों की धुकधुकी बढ़ गई है। पानी के साथ दुश्वारियां भी बढ़ गई है। मोहल्ले और गलियों में पानी भरने से बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। ऐसे में लोगों को अब चोरी का भी डर सता रहा है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं पहुंचाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं पहुंचाने का आरोप

    छोटा बघाड़ा में दैनिक जागरण की टीम हालात जानने की कोशिश में नाव से पहुंची तो कई परिवार अब भी घर में दूसरी या तीसरी मंजिल पर दिखे। पूछने पर पता चला कि गृहस्थी चोरी होने का डर है। नीलम ने बताया कि गृहस्थी का मोह लगा है। परिवार के सदस्य नाव से बाहर जाकर खाद्य सामग्री समेत जरूरत की चीजें खरीद लाते हैं। अगर इसी रफ्तार से जलस्तर बढ़ता रहा तो मजबूरी में घर छोडऩा पड़ेगा। रोहित शुक्ला ने बताया कि चोरी के डर से परिवार के पांच लोगों के साथ घर में टिके हैं। जबकि अन्य सदस्यों को गांव भेज दिया गया है। धर्मेंद्र यादव का कहना है कि एनडीआरएफ की टीम जलस्तर बढऩे का हवाला देकर घर छोडऩे के आगाह करके चली जाती है।

    बाढ़ पीडि़तों को बांटी राहत सामग्री

    बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए भाजपा नेता विजय कुमार द्विवेदी ने सलोरी, बघाड़ा, सादियाबाद क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान करीब 250 परिवारों को राहत सामग्री के रूप में ब्रेड, पैकेट वाला दूध, बिस्किट, चीनी, चाय पत्ती व फल का वितरण किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को संबोधित पत्र भी आयुक्त को सौपा। इसमें मांग की कि बख्शी बांध से लेकर राजापुर कछार तक बांध बनाया जाए जिससे निचले इलाकों के लोगों को बाढ़ की समस्या से निजात मिले। इसका लाभ यह भी होगा कि कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सीधे मेला क्षेत्र में पहुंचाया जा सकेगा। राहत शिविरों की भी दशा सुधारने का आग्रह किया गया है। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग भी बढ़ाने की मांग की गई है। जिससे चोरी आदि की घटनाओं को रोका जा सके। इस मौके पर सीपी शर्मा, आलोक दुबे, प्रशांत शुक्ला, संदीप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

    सांसद ने बाढ़ पर जताई चिंता

    फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने जनपद में गंगा का जलस्तर बढऩे पर चिंता जताई है। प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर बात कर बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद के लिए निर्देशित किया है। कहा कि इस कठिन समय में लोगों की मूलभूत जरूरत की चीजों को जरूर मुहैया कराया जाए। कहा कि जनहानि व पशुओं की हानि न होने पाए। बाढ़ राहत शिविर में भी सुविधाओं का खास ख्याल रखें।