Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज से ​​​​​नागपुर, इंदौर, जयपुर के लिए फ्लाइट जल्द, माघ मेला से पहले हो सकती हैं शुरू

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Fri, 27 Aug 2021 12:20 PM (IST)

    पिछले कुंभ के बाद जेट एयरवेज की पटना नागपुर लखनऊ और इंदौर की फ्लाइट का संचालन रोक दिया गया था। उस वक्त प्रयागराज से पैसेंजर लोड भी अच्छा था। एयरपोर्ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    आगरा व जयपुर के लिए भी प्रयागराज वालों को सीधी फ्लाइट की सुविधा के लिए कवायद चल रही है

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज से नागपुर, इंदौर, पटना और लखनऊ का हवाई सफर फिर शुरू हो सकता है। साथ ही आगरा व जयपुर के लिए भी प्रयागराज वालों को सीधी फ्लाइट की सुविधा के लिए कवायद चल रही है। माना जा रहा है कि अगले साल माघ मेले से पहले इन शहरों के लिए प्रयागराज से कनेक्टिविटी हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंभ के बाद जेट एयरवेज की बंद हो गई थी सेवाएं

    पिछले कुंभ के बाद ही जेट एयरवेज की पटना, नागपुर, लखनऊ और इंदौर की फ्लाइट का संचालन रोक दिया गया था। उस वक्त प्रयागराज से पैसेंजर लोड भी अच्छा था। एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्यों समेत स्थानीय लोग भी इन शहरों के लिए हवाई सफर शुरू कराने की मांग कर रहे हैं। फूलपुर सांसद केशरी देवी ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र भेजा था। इस पत्र का जवाब आया है। इसमें सांसद के आग्रह पर मंत्रालय विचार कर रहा है।

    आइजी आरपीएफ ने परखी व्यवस्था

    आइजी रेलवे सुरक्षा बल रवींद्र वर्मा ने मालगोदाम आरपीएफ बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था और रखरखाव का जायजा लिया।

    उन्होंने मेस में भोजन की गुणवत्ता को परखा और अधिक पौष्टिक आहार को मेन्यू में शामिल करने के लिए कहा। बैरक में ओपन जिम और मनोरंजन की व्यवस्था के लिए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार सिंह को निर्देशित किया। सुरक्षा सम्मेलन में जवानों को पूर्ण निष्ठा, दक्षता के साथ ड्यूटी के करने व यात्रियों के साथ संवेदनशीलता से व्यवहार करने को प्रेरित भी किया। मेरी सहेली टीम से फीडबैक लिया और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान निरीक्षक बुधपाल सिंह व उपनिरीक्षक अमित द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी व स्टाफ उपस्थित थे। बिना मास्क वाले 155 लोगों पर जुर्माना : प्रयागराज जंक्शन पर गुरुवार को अदालत लगी। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे उत्सव गौरव राज ने प्लेटफार्म पर बिना मास्क जा रहे लोगों पर अर्थदंड लगाया। जीआरपी ने बिना मास्क लगाए 155 लोगों को पकड़कर पेश किया। उनसे 17,100 रुपये जुर्माना वसूला गया।