Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया शेड्यूल जारी नहीं होने पर प्रयागराज संगम से रोक दिया गया गंगा गोमती समेत पांच ट्रेनों का संचालन

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 08:00 AM (IST)

    प्रयागराज संगम से लखनऊ अयोध्या बस्ती और मनकापुर जाने वाली पांच ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। नया शेड्यूल न जारी होने से यह ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इसमें लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस भी शामिल है।

    Hero Image
    निरस्त की गई ट्रेनों में लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस भी शामिल है।

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज संगम से लखनऊ, अयोध्या, बस्ती और मनकापुर जाने वाली पांच ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। नया शेड्यूल न जारी होने से यह ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इसमें लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस भी शामिल है। इससे सूबे की राजधानी जाने वालों के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल के रूप में नौ जोड़ी ट्रेनों का शुरू हुआ था संचालन 

    स्पेशल के रूप में नौ जोड़ी ट्रेनों का संचालन  प्रयागराज संगम (प्रयागघाट) से शुरू किया गया था। 15 मार्च तक चलाई जाने वाली पांच ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की अनुमति रेलवे बोर्ड से नहीं मिली। प्रयागराज संगम-मनकापुर तक जाने वाली 04233 स्पेशल प्रयागराज संगम से शाम 6:10 बजे प्रस्थान करती थी और अयोध्या, सुल्तानपुर होते हुए मनकापुर रात 12:50 बजे पहुंचती थी। वापसी में 04234 मनकापुर से रात 2:30 बजे चलती थी और प्रयागराज संगम सुबह 8:50 बजे पहुंचती थी। इसके अलावा 04215 गंगा गोमती एक्सप्रेस सुबह 5:40 बजे प्रयागराज संगम से चलकर सुबह 10:10 बजे लखनऊ पहुंचती थी। 04216 लखनऊ से शाम 6 बजे चलकर प्रयागराज संगम रात 10:20 बजे पहुंचती थी। 04231 प्रयागघाट अयोध्या स्पेशल प्रयागराज संगम से सुबह 4:20 बजे चलकर सुल्तानपुर, अयोध्या, मनकापुर होते हुए बस्ती सुबह 11:20 बजे पहुंचती थी। वापसी में 04232 बस्ती से दोपहर 1:50 बजे चलकर प्रयागराज संगम पर रात 8:45 बजे पहुंचती थी। इन ट्रेनों के चलाए जाने से लोगों को राहत मिली थी। प्रयागराज संगम के स्टेशन अधीक्षक एएम पाठक का कहना है कि नया शेड्यूल जारी नहीं होने की वजह से पांच ट्रेनों का संचालन रोका गया है। 17 फरवरी को भी चार ट्रेनें निरस्त कर दी गई थीं। नया आदेश आने पर अनुपालन कराया जाएगा।