Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj: झूंसी के बीकानेर मिष्ठान भंडार में भीषण आग से लाखों का नुकसान, 4 घंटे की मशक्‍कत से बुझी आग

    By Jagran NewsEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 10:43 AM (IST)

    झूंसी में बीकानेर मिष्ठान भंडार में शुक्रवार देर रात मौजूद कर्मचारियों ने धुआं उठता देखा। अभी वह कुछ समझ पाते इससे पहले आग की लपटें उठने लगीं। पहले तो कर्मचारियों ने ही इस पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन जब सफल नहीं हुए तो फायर बिग्रेड को सूचना दी।

    Hero Image
    प्रयागराज में मिठाई की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का नुकसान हुआ।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज के गंगापार स्थित झूंसी स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक लाखों रुपये का सामान नष्ट हो चुका था। आग लगने की वजह शार्टसर्किट बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारियों ने धुआं उठता देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचित किया : झूंसी में बीकानेर मिष्ठान भंडार में शुक्रवार देर रात मौजूद कर्मचारियों ने धुआं उठता देखा। अभी वह कुछ समझ पाते इससे पहले आग की लपटें उठने लगीं। पहले तो कर्मचारियों ने ही इस पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन जब सफल नहीं हुए तो फायर बिग्रेड को सूचना दी।

    फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बुझाई आग : सीएफओ बोले- कुछ ही देर में वहां मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) डा. आरके पांडेय फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

    सीएफओ बोले- शार्ट सर्किट से लगी आग : सीएफओ डा. आरके पांडेय का कहना है कि बीकानेर मिष्‍ठान भंडार में शार्टसर्किट से आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि जांच की जा रही है।