मात्र एक रुपये में प्रयागराज करा सकेंगे सीटी स्कैन, इस अस्पताल में शीघ्र लागू होगी व्यवस्था
बेली अस्पताल (तेज बहादुर सप्रू) के रेडियोलाजिस्ट एसके पाठक ने बताया कि सीटी स्कैन की नई मशीन सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से लैस है। मशीन से सीटी ह ...और पढ़ें

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। यहां के मरीजों का सीटी स्कैन अब काफी सस्ते रेट में हो सकेगा। सरकार अस्पताल तेज बहादुर सप्रू (बेली अस्पताल) में मरीजों को मात्र एक रुपये की पर्ची पर सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। जी हां, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप माडल पर एडवांस तकनीक से लैस सीटी स्कैन मशीन इंस्टाल कर दी गई है। यह सुविधा अलगे सप्ताह से शुरू हो जाएगी। बेली हास्पिटल में सीटी स्कैन मशीन 15 वर्ष पुरानी है। इस मशीन से सीमित जांच ही हो पाती है। लिहाजा मरीजों को निजी सेंटरों में जांच के लिए जाना पड़ता है, वहां जांच भी महंगी होती है।
नई मशीन आधुनिक सुविधाओं से लैस है
हास्पिटल के रेडियोलाजिस्ट एसके पाठक ने बताया कि नई मशीन सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से लैस है। मशीन से सीटी हेड, सीटी चेस्ट, सीटी एब्डामिन, सीटी नेक, सिटी आर्बिट, ट्रिपकल फेज सिटी आदि जांच की सुविधा मिलेगी। यह 32 स्लाइड की मशीन है। इससे एक बार में 32 एंगल को देखा जा सकेगा। पुरानी स्कैनम मशीन सिंगल स्लाइड की ही है। जिसे सिर्फ हेड सिटी जांच हो पाती है।
पीपी माडल पर लगी है मशीन
बेली हास्पिटल मेंं नई एडवांस सीटी स्कैन मशीन पूरी तरह से पीपी माडल पर लगी है। अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर एमके अखोरी ने बताया कि डिपार्टमेंट आफ मेडिकल हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर विभाग और कंपनी के बीच एमओयू साइन हुआ है। इसमें मशीन इंस्टाल करने से लेकर सभी प्रकार के खर्च उसकी मरम्मत और उसका संचालन करने के लिए कर्मचारियों का पूरा खर्च कंपनी वहन करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।