Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीएस-2017 की परीक्षा में 465297 अभ्यर्थियों का इम्तिहान

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 23 Sep 2017 09:25 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2017 रविवार को होगी। प्रदेश के 21 जिलों के 982 केंद्रों पर चार लाख 65 हजार 297 अभ्यर्थी इम्तिहान देंगे।

    पीसीएस-2017 की परीक्षा में 465297 अभ्यर्थियों का इम्तिहान

    इलाहाबाद (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) यानी पीसीएस परीक्षा 2017 रविवार को होगी। प्रदेश के 21 जिलों के 982 केंद्रों पर चार लाख 65 हजार 297 अभ्यर्थी इम्तिहान देंगे। आयोग ने परीक्षा सकुशल कराने के सारे इंतजाम पूरे कर लिए हैं। इस बार परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी करने के इंतजाम किए जाने का दावा किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की बहुप्रतीक्षित पीसीएस परीक्षा 2017 होने की घड़ी आ गई है। जिन जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वहां के परीक्षा नोडल प्रभारियों (अपर जिलाधिकारी) के साथ आयोग पहले ही बैठकें कर चुका है। आयोग सचिव जगदीश ने परीक्षा के दौरान नकल पर सख्ती बरतने को कहा है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। 

    यह भी पढ़ें: सपा के प्रांतीय सम्मेलन में मुलायम का प्रतीकात्मक चित्र शिवपाल नदारद

    परीक्षा केंद्र वाले 21 जिले 

    पीसीएस परीक्षा इस बार इलाहाबाद, लखनऊ, वाराणसी, आजमगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, मेरठ, रायबरेली, कानपुर, इटावा, आगरा, मैनपुरी, मथुरा व बाराबंकी में आयोजित हो रही है। परीक्षा के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट ह्वश्चश्चह्यष्.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। जिन प्रवेशपत्रों में अभ्यर्थियों की फोटो मुद्रित नहीं है उनको अपने साथ दो फोटो व आइडी प्रूफ साथ लाना होगा।