UP Rojgar Mela 2022: आज छह कंपनियां प्रयागराज के 427 बेरोजगारों को नौकरी देंगी, रोजगार मेला आज
UP Rojgar Mela 2022 प्रयागराज के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आज रोजगार मेला लगेगा। मेले में छह निजी कंपनियां विभिन्न पदों पर 427 बेरोजगार युवाओं को नौकरी देंगी। चयनित होने पर कंपनी योग्यता अनुसार मासिक वेतन देंगी। रोजगार मेले में हाईस्कूल इंटरमीडिएट और स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। UP Rojgar Mela 2022 प्रयागराज के पढ़े लिखे युवाओं के लिए आज बेहतर अवसर है। बेरोजगारों को नौकरी के लिए यहां कई कंपनियां आज आ रही हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय यानी रोजगार आफिस में बस कुछ ही घंटों में रोजगार मेला शुरू होने वाला है। इसलिए आप भी बिना अवसर गंवाए वहां सुबह 11 बजे के पहले पहुंचें और अपनी काबिलियत के अनुसार नौकरी प्राप्त करें।
कौन अभ्यर्थी रोजगार मेले में शामिल हो सकता है
प्रयागराज के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आज यानी मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। मेले में छह निजी कंपनियां विभिन्न पदों पर 427 बेरोजगार युवाओं को नौकरी देंगी। चयनित होने पर कंपनी योग्यता अनुसार मासिक वेतन देंगी। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।
रोजगार मेले में युवा अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें : सहायक निदेशक सेवायोजन
सहायक निदेशक सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना ने बताया कि युवाओं को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में सुबह 11 बजे पहुंचना होगा। कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सभी बेरोजगार युवाओं को कोरोना नियमों का पालना करना होगा। सहायक निदेशक सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना ने युवाओं से मेले में अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की है।
कोरोना की वजह से दो वर्षों से बंद था रोजगार मेला
पिछले दो वर्षों में कोरोना महामारी के चलते निजी सेक्टर में नौकरी के लिए रोजगार मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। अब कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बाद विभाग की ओर से मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में छह निजी कंपनियां विभिन्न पदों पर 427 बेरोजगार युवाओं को नौकरी देंगी।
कौन कंपनियां नौकरी देने आ रही हैं
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में नौकरी का आफर लेकर आने वाली कंपनियों में एक्सजेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड, मेक आर्गेनिक इंडिया, सिस्को एक्वा, रोहित हाइब्रिड सीड प्राइवेट लिमिटेड, शिवांगनी लाजिस्टिक्स और होलीहब्र्स काम शामिल हैं। ये कंपनियाें के लोग अपनी कंपनी के बारे में अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी देंगे। इसके बाद लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर युवाओं को चयनित कर उन्हें रोजगार दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।