Move to Jagran APP

इस बार प्रयागराज के दशहरा को खास बनाने की है तैयारी, आप भी जानें Prayagraj News

दशहरा दुर्गापूजा का का त्योहार इस बार कुछ खास अंदाज में मनाया जाएगा। इसे आकर्षण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं रामलीला को और भी जीवंतता प्रदान करने का प्रयास है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sun, 22 Sep 2019 12:42 PM (IST)Updated: Sun, 22 Sep 2019 04:07 PM (IST)
इस बार प्रयागराज के दशहरा को खास बनाने की है तैयारी, आप भी जानें Prayagraj News
इस बार प्रयागराज के दशहरा को खास बनाने की है तैयारी, आप भी जानें Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। दशहरे का त्योहार इस बार आपके लिए कुछ खास आकर्षण लेकर आएगा। बहादुरगंज और चौक में भोर के समय निकलने वाली श्रृंगार चौकियां आधुनिक साज-सज्जा से युक्त रहेंगी तो श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से 'कथा रामराज्य की' का मंच और यांत्रिक पात्र इस बार नए कलेवर में नजर आएंगे। इन सबके बीच कोलकाता के चंदन नगर की रोशनी से जंगलबुक की थीम बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक के लिए लुभावनी होगी।

loksabha election banner

कटरा दुर्गा पूजा पंडाल में प्रवेश करते ही मिलेगा जंगल का लुक

श्री कटरा बारवारी कमेटी ने इस बार चंदननगर की रोशनी कमेटी को पूजा पंडाल और इसके बाहर भी सजावट का काम सौंपा है। यह जानकारी देते हुए कटरा बारवारी कमेटी के प्रधान सचिव श्रीमोंतो बनर्जी ने बताया कि रोशनी कमेटी पूजा पंडाल में जंगलबुक की थीम पर सजावट करेगी। इसमें रोशनी और ध्वनि के जरिए भोर के समय पक्षियों के चहकने, कुछ उसी वक्त के सूर्य किरण के साथ निकलते प्रकाश, झरने का इफेक्ट 24 घंटे रहेगा। इस तरह की सजावट प्रयागराज में पहली बार की जा रही है। लोग यह सजावट दो से सात अक्टूबर तक देख सकते हैं।

और भव्य होगा पथरचट्टी की रामलीला

श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से सुविख्यात रामलीला 'कथा रामराज कीÓ का आयोजन हर साल रामबाग में कुछ बदलाव के साथ कराया जाता है। इस बार रावण की लंका, अयोध्या और मिथिला के राजमहल भी नए कलेवर में रहेंगे। इसमें भी रोशनी और ध्वनि के इफेक्ट के जरिए दर्शकों को पहले की अपेक्षा कुछ नयापन देने की तैयारी है। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता लल्लूलाल गुप्त 'सौरभÓ ने दी।

श्रृंगार चौकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र

शहर के जडिय़ा समाज की ओर से श्रृंगार चौकियों में हर साल नए प्रयोग किए जाने की परंपरा रही है। इस बार भी चौकियों की साज-सज्जा के लिए जडिय़ा कारीगरों ने दिन रात एक कर रखा है। भगवान के नगीने जडि़त मुकुट और सिंहासन को भव्य बनाने की तैयारी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.